गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............सप्तमी
वार.................गुरूवार
दिनांक.............३०-४-२०२०






🙏🏽🌼 भारत माता की जय 🌼

सुविचार:➡ " यदि कोई हमेशा आकाश की तरफ देखे तो उसके पर(पंख)निकल आयेंगे।"

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............षष्ठी
वार.................बुधवार
दिनांक.............२९-४-२०२०






🙏🏽🌻 वंदे मातरम् 🌻

सुविचार:↔ " आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।"

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोरोना की वजह से मन्दी के बचाव के स्वरोजगार के निम्नलिखित विचार:

Emunity power product

Yoga jankari centre

Hwm samgri centre

गेहू की अपेक्षा ज्वार बाजरा जौ आटा मिल

स्थानीय स्तर अर्थात पंचायत स्तर पर राशन फल सब्जियों को स्टोर करके उचित मूल्य पर बेचना।

आयुर्वैदिक स्टोर खोलना

जैविक खाद और जैविक भोज्य पदार्थो का स्टोर ग्राम पंचायत स्तर पर

कागज के पैकेट बनाना

स्थानीय स्तर पर कूड़े कबाड़े की दूकान खोलना जहाँ अधिक मात्रा में बेच जा सके।

पशुपालन व् दूध उत्पादन को बढ़ाना। दूध उत्पादों की दुकानों को बढ़ाना।

नर्सरी खोलना।

Plumbr, electricion ki door to door suvidha pradan krna

स्थानीय स्तर पर घाणी से तेल निकालने की सुविधा देना।

ताज़े फलो व् सब्जियों के रस की दूकान

स्वरोजगार के निम्नलिखित विचार जो आपके ऐसी मन्दी के समय कारगर साबित हो में ऐसी अभिलाषा करता हु। जय हिंद जय भारत।

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............चतुर्थी
वार.................सोमवार
दिनांक.............२७-४-२०२०






🙏🏽🌷 हर हर महादेव 🌷

सुविचार:⏩ " जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।"

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............पंचमी
वार.................मंगलवार
दिनांक.............२८-४-२०२०






🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:↔ " पानी की याददाश्त उत्तम होती है,वो हमेशा वहीं जाने का प्रयास करता है जहाँ वो था।"

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............द्वित्तीया
वार.................शनिवार
दिनांक.............२५-४-२०२०







🙏🏽🍁 सुप्रभातम् 🍁

सुविचार:👉 " मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि कर्म से शूद्र या ब्राह्मण होता है |"

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............अमावस्या
वार.................गुरूवार
दिनांक.............२३-४-२०२०





🙏🏽 🌸 भारत माता की जय 🌸

               सुविचार
                  👇

 " अवसर के साथ परेशानी ये है कि वो सदा कठोर परिश्रम के वेश में आता है।"

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............चतुर्दशी
वार.................मंगलवार
दिनांक.............२१-४-२०२०






🙏🏽 🚩 जय सिया राम 🚩

सुविचार:▶ " पूर्ति का वास्तविक अर्थ है प्रसन्नता, जो की कड़ी मेहनत से आती है।"

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............त्रयोदशी
वार.................सोमवार
दिनांक.............२०-४-२०२०






🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:➡ " बिना पहल के , नेता महज़ एक श्रमिक है जो नेता बन कर बैठा हुआ है।"

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............एकादशी
वार.................शनिवार
दिनांक.............१८-४-२०२०






🙏🏽 🌻 सुप्रभातम् 🌻

सुविचार:↔ " नेतृत्व दूसरों की जिंदगियों को बेहतर बनाने का विशेषाधिकार है बल्कि व्यक्तिगत लोभ की संतुष्टि का अवसर नहीं है।"

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............दशमी
वार.................शुक्रवार
दिनांक.............१७-४-२०२०






🙏🏽 💐 शुभम मंगल 💐

सुविचार:⏩ " स्वप्न को वास्तविकता में बदल पाने की क्षमता ही नेतृत्व है।"

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............नवमी
वार.................गुरूवार
दिनांक..........१६-४-२०२०






🙏🏽 🌷 भारत माता की जय 🌷

सुविचार:👉 " *हाँ* नहीं बल्कि *ना* बोलना ही नेतृत्व की कला है।"

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

जानिए आरोग्य सेतु एप क्या है


इसे install करना क्यों आवश्यक है

आपमें से बहुतों ने इनस्टॉल किया
पर आपको लगा कि बकवास है
इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा

मैंने भी दो तीन बार install किया फिर हटा दिया
अब जानिए..

यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी है
बुखार है
सांस लेने में परेशानी है

निश्चित है आप लिखेंगे
नहीं है

उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे
आपको लगता होगा
इस एप्प में कुछ है ही नहीं
पूरा बकवास है

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है
आप always on रखिये

जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं
यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है

जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं
पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है
पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा
तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा
और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा

यह कहेगा
आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे
वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था
वह अब कोरोना पॉजिटिव है
यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है

अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए
साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा
आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं
तुरंत जांच कराइये

सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी
और कोरोना से लड़ना आसान होगा

आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए
लोगों को समझाइए
जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे
यह आपके किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा
यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें |

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............अष्टमी
वार.................बुधवार
दिनांक..........१५-४-२०२०






🙏🏽 🍁 वंदे मातरम् 🍁

सुविचार:- " बिना पहल के , नेता महज़ एक श्रमिक है जो नेता बन कर बैठा हुआ है।"

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

सुविचार

" चीज़ें सही करना प्रबंधन है, सही चीज़ें करना नेतृत्व है।"

                 👆
              सुविचार

🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩




विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............सप्तमी
वार.................मंगलवार
दिनांक..........१४-४-२०२०




*अम्बेडकर जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये।*🚩🙏🏽

इतने बड़े भारत देश में लॉकडाउन करना कैसे संभव हुआ..?

विदेशी पूछ रहे, “आपके देश ने ये सब कैसे संभाल लिया ? इतना बड़ा, इतना विशाल देश. सघन बसाहट वाला लेकिन न सिर्फ कोविड – १९ संक्रमितों की संख्या पर आपने नियंत्रण रखा हैं, वरन सारे देश में कानून व्यवस्था बिलकुल चुस्त – दुरुस्त हैं. इतने बड़े देश में लॉकडाउन करना कैसे संभव हुआ..?”

प्रश्न जायज हैं. 

पूरे दुनिया में पंद्रह लाख संक्रमित हैं. चौरासी हजार लोग इस वाइरस से मर चुके हैं. और भारत में संक्रमितों की संख्या हैं – साढ़े पांच हजार और मरने वालों की संख्या १६४. (यदि ‘तब्लिगी जमात’ ने यह सब तमाशा नहीं किया होता, तो हमारे यहां संक्रमितों की और मृतकों की संख्या बहुत कम रहती)

दुनिया मानती हैं की हम बहुत ज्यादा अनुशासित नहीं हैं. लेकिन कुछ तो बात हैं हमारी हस्ती में, की हम इस संकट का धैर्य से प्रतिकार कर रहे हैं।

पूरे विश्व मे, छोटे छोटे से देशों ने भी पूर्ण लॉकडाउन नहीं किया। चीन ने भी पूरे देश में, पूरा लॉकडाउन नहीं किया। लंदन की ट्यूब रेल, जर्मनी की U और S Bahn, स्पेन की मेट्रो ट्रेन आज भी दौड़ रही हैं। अमरीका में इस महामारी के प्रकोप से हजारों लोग मर रहे हैं, पर ट्रूम्प साहब पूरे देश को ठप्प करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्हे लगता हैं, अमरीका की सारी इकॉनोंमी इसके कारण बैठ जाएगी।

लेकिन हमने यह जो निर्णय लिया, वह बहुत ज्यादा होशियारी वाला निर्णय साबित हो रहा हैं। इस विशाल देश को बंद करना आसान नहीं था। बहुत समस्याएँ थी। रोजदारी पर काम करने वाले, मेहनतकश मजदूर, छोटे बड़े उद्योग, व्यापारी इन सभी पर गाज गिरने वाली थी लेकिन हमारे देश ने इसको हिम्मत के साथ लिया। लॉकडाउन चालू होने बाद, तुरंत स्वयंसेवी संस्थाएं सक्रिय हुई। पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चट्टान के भांति खड़े हो गए। प्रारंभ में केरल में संक्रामितों की संख्या बढ़ रही थी तब वहां के अस्पतालों को साफ करने से लेकर तो जम्मू और देहरादून में अटके मजदूरों को भोजन देने तक संघ के स्वयंसेवकों ने सेवा का जबरदस्त नेटवर्क खड़ा किया। महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे अनेक जगहों पर सरकारी अमले ने संघ स्वयंसवेकों से मदद मांगी। भोजन की व्यवस्था होती गई। सरकारी तंत्र खड़ा हो रहा था लेकिन हमारा देश केवल सरकारी तंत्र से नहीं चलता। एक सौ तीस करोड़ की जनता यह इस देश की ताकत हैं. ऐसे ही प्रसंगों में साबित होता हैं, क़ि यह मात्र नदी, नालों, पहाड़ों, मैदानों, खेतों, खलिहानों का देश नहीं, यह एक जीता जागता राष्ट्रपुरुष हैं...! 

शहरों के अपार्टमेंट में काम करने वाले सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मीयों को रोज चाय, नाश्ता, भोजन आने लगा। अनेक स्थानों पर सफाई कर्मियों का सम्मान हुआ. पंजाब में उन पर फूल बरसाएँ गए। अनेक चौराहों पर पुलिस कर्मियों को नाश्ता – पानी पहुंचाया गया। 

पुलिस कर्मियों ने भी गज़ब की संजीदगी दिखाई। शहरों से अपने गाँव लौटने वाले मजदूरों को संघ स्वयंसेवकों ने, पुलिस कर्मियों ने भोजन खिलाया, उनके रुकने का प्रबंध किया. जहां संभव हुआ, वहां उन्हे गाँव तक पहुचाने की व्यवस्था भी की. एक स्थान पर तो लगभग एक हजार किलोमीटर पैदल चल कर आने वाले मजदूर के पैर के छाले देखकर, पुलिस का दिल पसीज गया। उसने स्वतः उस मजदूर के पाव में मलहम लगाया...!

जी हां. यह भारत हैं..!
    

सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गाँव पहुचने वाले मजदूर हो, या फिर अपना बड़ा सा उद्योग – व्यवसाय बंद कर के घर में बैठा एकदा उद्योगपति, सायकल रिक्शा चलाने वाला मेहनतकश हो, या रास्ते पर व्यवसाय करने वाला, रोज की रोटी की फिकर करने वाला एकदा छोटासा ठेलेवाला.... इन सब को तकलीफ जरूर हुई. बहुत ज्यादा हुई. लेकिन किसी ने सरकार को गाली नहीं दी. सरकार के विरोध में पत्थर नहीं उठाएँ. दुकाने नहीं लूटी. 

बल्कि, चाहे २१ मार्च का जनता कर्फ़्यू हो, २२ मार्च का कृतज्ञता ज्ञापन हो या फिर पाच अप्रैल की रात नौ बजे एकजूटता के दीप जलाने का प्रधानमंत्री मोदी जी का आह्वान हो.... इस देश की जनता ने जो एकता दिखाई, उसने विश्व में इतिहास रच दिया यह सब अद्भुत था.. फूटपाथ की छोटीसी झोपड़ी हो या बड़े महल, कोठियाँ, राजभवन, अपार्टमेंटस हो... सारा देश उस दिन एक ही समय जगमगा रहा था....! 
    

भारत का राष्ट्रपुरुष जाग रहा हैं. इसके बाद की दुनिया के दो हिस्से होंगे – कोरोना से पहले और कोरोना के बाद ! इस कोरोना के बाद वाले हिस्से में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं. सारा विश्व एक अलग नजर से हमारी ओर देखेगा... 

जी हां. क्यूंकी ये भारत हैं...!🚩

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............षष्टी
वार.................सोमवार
दिनांक..........१३-४-२०२०






🕉 ॐ नमः शिवाय 🕉🙏🏽

सुविचार:▶ " धीर गंभीर कभी उबाल नहीं खाते।"

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............तृतीया
वार.................शुक्रवार
दिनांक..........१०-४-२०२०






🌸 शुभम मंगल 🌸🙏🏽

सुविचार:↔ " जैसे सोना अग्नि में चमकता है, वैसे ही धैर्यवान आपदा में ही दमकता है।"

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............चतुर्थी
वार.................शनिवार
दिनांक..........११-४-२०२०





🌺 सुप्रभातम् 🌺🙏🏽

सुविचार:➡ " धैर्य का दुरूपयोग रोष में बदल जाता है।"

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............द्वितीया
वार...............गुरूवार
दिनांक..........९-४-२०२०





🌼 भारत माता की जय 🌼🙏🏽


सुविचार:👉 " जिसे धैर्य है और जो मेहनत से नहीं घबराता है, सफलता उसकी दासी है।"

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............पूर्णिमा
वार...............बुधवार
दिनांक..........८-४-२०२०





🌻 वंदे मातरम 🌻🙏🏽


सुविचार:- " वे कितने निर्धन हैं जिनके पास धैर्य नहीं है।"


*हनुमान जयंती की आप सभी को शुभकामनाएं*

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............चतुर्दशी
वार...............मंगलवार
दिनांक..........७-४-२०२०





🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

            सुविचार
               👇

 " जो व्यक्ति धैर्य का स्वामी है वो बाकि सभी चीजों का स्वामी है।"

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

कोरोना क्या खत्म हो जाएगा?

एक दिन दिया जलाने 
की घोषणा से हैरान हैं
कुछ अतिरिक्त बुद्धिमान
लगते बहुत ही परेशान हैं।

पूछते हैं ,लोजिक क्या है
इससे तो क्या हो जाएगा
क्या इन व्यर्थ के कृत्यों से
कोरोना क्या खत्म हो जाएगा?

क्यो सुबह सुबह उठना लगता अच्छा
सुन-सुन चिड़ियों की बोलियों से,
इसका लोजिक कैसे सिद्ध करें,
कि बच्चा ,सोये क्यों माँ की लोरियों से।

 जब कोई बोझ उठाते हैं
मजदूर भला मिल कर सारे
 "दम लगा कर हईशा"
क्यों बार बार भरे हुंकारे

अब कैसे सिद्घ करें इससे
कोई हाथ नहीं छूटता है
हुंकार से आता जोश
फिर भारी सामान  उठता है।

घनघोर उछलती लहरो पर
मांझी जब नाव चलाते हैं
"हई रे ,हई रे ओ हा" का
जब गीत निरंतर गाते हैं।

कैसे साबित कर दें गीतों से
क्या पतवारें चलती है?
पर हाथ तो अक्सर थक जाते
हिम्मत से नौका चलती है।

क्या तोप भला थामे है ये
संगीनें क्या चलवाती है
वंदे मातरम की पुकार फिर
रण में नजर क्यों आती है।

झंडा टुकड़ा है कपड़े का
क्यों इसके लिए मर जाते हैं।
दस रुपये का ध्वज प्रतीक
वो पूरा देश समझ फहराते हैं।

कमजोरी हो या ताकत हो
रहती इंसा के मन में हैं,
सामूहिकता से सब कष्ट मिटे
आते जो भी जीवन में हैं।

सूर्य की किरणें कभी कभी
कपड़े भी नही सूखा पाती,
उनको लेंस से जो एकत्र करो
आग कहीं भी लगा जाती।

तन की ताकत से जो काम न हों
मन की ताकत से चल जाये,
सब एक साथ खड़े प्रकाशित हों
रात कहर की ढल जाये।

सुविचार

" सहनशीलता धैर्य की एकाग्रता है।"
               👆
             सुविचार


🙏🏽 🕉 ॐ नम: शिवाय 🕉





विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............. त्रयोदशी
वार...............सोमवार
दिनांक..........६-४-२०२०

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............. एकादशी
वार...............शनिवार
दिनांक..........४-४-२०२०






💐 सुप्रभात 💐🙏🏽

सुविचार:⏩ " थोडा सा धैर्य ढेर सारी बुद्धि से अधिक मूल्यवान है।"

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............दशमी
वार...............शुक्रवार
दिनांक..........३-४-२०२०






🌷 शुभम मंगल 🌷🙏🏽

सुविचार:▶ " हमारी अधीरता को छुपाने की कला ही धैर्य है।"

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............नवमी
वार...............गुरूवार
दिनांक..........२-४-२०२०





🚩 जय जय राम 🚩🙏🏽

सुविचार:➡ " हमारा धैर्य, हमारे गुण से अधिक प्राप्त कर सकता है।"


*श्री रामनवमी पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं*🙏🏽

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............अष्टमी
वार...............बुधवार
दिनांक..........१-४-२०२०





🍁 वंदे मातरम् 🍁🙏🏽

सुविचार:↔ " जो संकल्प तोड़ता है वह कमज़ोर है।"