शनिवार, 30 मार्च 2019

निरोगिता की कुछ बाते

मारना चाहते हो तो बुरी इच्छा को मारो ।
पीना चाहते हो तो गुस्से को पीयो ।
छोड़ना चाहते हो तो पाप,  अत्याचार को छोड़ो ।
बोलना चाहते हो तो सच ओर मीठा बोलो ।

सुविचार

"झूठे मित्र साये की तरह होते हैं। धूप में साथ चलते हैं और अंधेरे में साथ छोड़ देते हैं।"    

          👆
        सुविचार

🌸 सुप्रभातम् 🌸 🙏🏽




विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............दशमी
वार..............शनिवार
दिनांक...........३०-३-२०१९

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............नवमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२९-३-२०१९




🙏🏽🌷 शुभम मंगल 🌷

सुविचार:➡ " सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है।"

गुरुवार, 28 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अष्टमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२८-३-२०१९




🙏🏽💐 भारत माता की जय 💐

सुविचार:↔ " अत्याचारी से बढ़कर अभागा व्यक्ति दूसरा नहीं, क्योंकि विपत्ति के समय कोई उसका मित्र नहीं होता।"

बुधवार, 27 मार्च 2019

लड़कियों के पास जीवन में केवल एक ही माँ होती है.

बचपन में
खाना मनपसन्द न हो
तो माँ कई और ऑप्‍शन देतीं...

अच्‍छा घी लगा के
गुड़ के साथ रोटी खा लो.

अच्‍छा आलू की
भुजिया बना देती हूँ चलो.

अच्छा चलो
दूध के साथ चावल खा लो...

माँ नखरे सहती थी,
इसलिए उनसे लड़ियाते भी थे.

लेकिन
बाद में किसी ने
इस तरह लाड़ नहीं दिखाया.

मैं भी अपने आप
सारी सब्जियाँ खाने लगीं.

मेरे जीवन में
माँ केवल एक ही है,
दोबारा कभी कोई माँ नहीं आई.

पति कब
छोटा बच्‍चा हो जाता है,
कब उस पर मुहब्‍बत से ज्‍यादा दुलार बरसने लगता है... पता ही नहीं चलता.

उनके सिर में
तेल भी लग जाता है,
ये परवाह भी होने लगती है कि उसका पसन्दीदा (फेवरेट) खाना बनाऊँ, उसके नखरे भी उठाए जाने लगते हैं.

लड़कों के
जीवन में कई माँएँ आती हैं,

बहन भी माँ हो जाती है,

पत्‍नी तो होती ही है....

बेटियाँ भी
एक उम्र के बाद
बूढ़े पिता की माँ ही बन जाती हैं.

लेकिन
लड़कियों के पास
जीवन में केवल एक ही माँ होती है.

बड़े होने के बाद
उसे दोबारा कोई माँ नहीं मिलती, वो लाड़-दुलार, नखरे, दोबारा कभी नहीं आते.

लड़कियों को
जीवन में केवल और केवल
एक बार हाँ एक ही बार मिलती है माँ.

सभी बेटियों को सादर समर्पित..

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२७-३-२०१९



🙏🏽 🌺 वंदे मातरम् 🌺

सुविचार:▶ " हम मित्र का सम्मान करे, पीठ पीछे उसकी प्रशंसा करे और आवश्यकता पड़ने पर उसकी सहायता करे।"

मंगलवार, 26 मार्च 2019

Hearts breakers

Sometime there is no need because they have someone but one day will be come and think everytimes wrong with me... But I will be there ... And she is upset only me and I'm always in the mind.

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............षष्ठी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२६-३-२०१९




🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:⏩ " भय सदैव अज्ञानता से पैदा होता है।"

सोमवार, 25 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........२५-३-२०१९




🙏🏽 🌼 हर हर महादेव 🌼

        सुविचार
           👇

" जो चुनौतियों का सामना करने से डरता है, उसका असफल होना तय है।"

शनिवार, 23 मार्च 2019

श्रद्धांजलि 23 मार्च --शहीद दिवस

तीन युवा परिंदे उड़े
तो आसमान रो पड़ा
वो हंस रहे थे
*मगर, हिन्दुस्तान रो पड़ा
जिए तो खूब जिए और मरे तो खूब मरे
महाविदाई पर सतलुज का श्मशान रो पड़ा
23 मार्च --शहीद दिवस
भगतसिंह , सुखदेव, राजगुरु
तीनो वीरो को शत शत नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि
*जय हिन्द *

सुविचार

"जिसे भविष्य का भय नहीं रहता, वही वर्तमान का आनंद उठा सकता है।"

              👆
           सुविचार

🍁 सुप्रभातम् 🍁 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........२३-३-२०१९

शुक्रवार, 22 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............द्वित्तीया
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२२-३-२०१९




🙏🏽 🌸 भारत माता की जय 🌸

सुविचार:➡ " कर्मो की आवाज़ शब्दों से ऊंची होती है।

बुधवार, 20 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्दशी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२०-३-२०१९



🌷 वंदे मातरम् 🌷 🙏🏽

सुविचार:↔ " कृतज्ञता एक कर्तव्य है,जिसे हमें पूरा करना ही चाहिए।"

मंगलवार, 19 मार्च 2019

प्रसंग माँ की ममता और पिता की क्षमता

ममता

कक्षा 7 की बात है
गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे।
संस्कृत का कालांश चल रहा था।
गुरूजी दिवाली की छुट्टियों का कार्य बता रहे थे।

तभी शायद किसी शरारती विद्यार्थी के पटाखे से स्कूल के स्टोर रूम में पड़ी दरी और कपड़ो में आग लग गयी।
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
वहां पड़ा सारा फर्निचर भी स्वाहा हो गया।

सभी विद्यार्थी पास के घरो से, हेडपम्पों से जो बर्तन हाथ में आया उसी में पानी भर भर कर आग बुझाने लगे।

आग शांत होने के काफी देर बाद स्टोर रूम में घुसे तो सभी विद्यार्थियों की दृष्टि स्टोर रूम की बालकनी(छज्जे) पर जल कर कोयला बने पक्षी की ओर गयी।

पक्षी की मुद्रा देख कर स्पष्ट था कि पक्षी ने उड़ कर अपनी जान बचाने का प्रयास तक नही किया था और वह स्वेच्छा से आग में भस्म हो गया था,

सभी को बहुत आश्चर्य हुआ।

एक विद्यार्थी ने उस जल कर कोयला बने पक्षी को धकेला तो उसके नीचे से तीन नवजात चूजे दिखाई दिए, जो सकुशल थे और चहक रहे थे।

उन्हें आग से बचाने के लिए पक्षी ने अपने पंखों के नीचे छिपा लिया और अपनी जान देकर अपने चूजों को बचा लिया था।

एक विद्यार्थी ने संस्कृत वाले गुरूजी से प्रश्न किया -
"गुरूजी, इस पक्षी को अपने बच्चो से कितना मोह था, कि इसने अपनी जान तक दे दी ?"

गुरूजी ने तनिक विचार कर कहा -
"नहीं,
यह मोह नहीं है अपितु माँ के ममत्व की पराकाष्ठा है, मोह करने वाला ऐसी विकट स्थिति में अपनी जान बचाता और भाग जाता।"

भगवान ने माँ को ममता दी है और इस दुनिया में माँ की ममता से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
*🙏 प्यारी माँ 🙏*
दुनिया में 2 चीज़ों का अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है...
"माँ की ममता और पिता की क्षमता"!!!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;

जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं ,

उससे भी ज्यादा कल हों । 

🙏🏻🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻🙏🏻


सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............त्रयोदशी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१९-३-२०१९




🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

सुविचार:▶ " सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है, जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहते हैं।"

सोमवार, 18 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वादशी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१८-३-२०१९




🕉 हर हर महादेव 🕉 🙏🏽

सुविचार:⏩ " कर्तव्यता युवाओं को मृदु व संयमी बनाती है ताकि वे अपने दायित्त्वों का निर्वाह करने के लिए तैयार हो सकें।"

शनिवार, 16 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............दशमी
वार..............शनिवार
दिनांक...........१६-३-२०१९





🌺 सुप्रभातम् 🌺 🙏🏽

सुविचार:➡ " जहाँ प्रेम है, वही जीवन है। ईर्ष्या-द्वेष विनाश की ओर ले जाते हैं।"

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............नवमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........१५-३-२०१९





🌼 शुभम मंगल 🌼 🙏🏽

सुविचार:↔ " अभिलाषा तभी फलदायक होती है, जब वह दृढ निश्चय में परिणित कर दे जाती है।"

बुधवार, 13 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........१३-३-२०१९





🍁 वंदे मातरम् 🍁 🙏🏽

सुविचार:👉 " सबसे उत्तम दान यह है कि आदमी को इतना योग्य बना दो कि वह बिना दान के काम चला सके।"

मंगलवार, 12 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............षष्ठी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१२-३-२०१९




🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

          सुविचार
             👇

" हम सैकड़ों हाथो से इकट्ठा करे और हजारों हाथों से बांटें।"

सोमवार, 11 मार्च 2019

सुविचार

" दान से वस्तु घटती नहीं बल्कि बढ़ती है।"

            👆
         सुविचार

🌸 हर हर महादेव 🌸 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........११-३-२०१९

शनिवार, 9 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........९-३-२०१९





🌷 शुभम मंगल 🌷 🙏🏽

सुविचार:⏩ " अपना आदर्श उपस्थित करके ही दूसरों को सच्ची शिक्षा दी जा सकती है।"

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वित्तीया
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........८-३-२०१९





💐 सुप्रभातम् 💐 🙏🏽

सुविचार:➡ " अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है।"

गुरुवार, 7 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............प्रतिपदा
वार..............गुरूवार
दिनांक...........७-३-२०१९





🌺 भारत माता की जय 🌺🙏🏽

सुविचार:↔ " हम अपना मूल्य समझे और विश्वास करे कि हम संसार के सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति है।"

बुधवार, 6 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अमावस्या
वार..............बुधवार
दिनांक...........६-३-२०१९





🌼 वंदे मातरम् 🌼 🙏🏽

सुविचार:▶ " नशे की हालत में क्रोध की भांति, ग्लानी का वेग भी सहज ही बढ़ जाता है।"

मंगलवार, 5 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्दशी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........५-३-२०१९





🚩  जय श्री राम 🚩 🙏🏽

सुविचार:⏩ " जो आदमी नशे में मदहोश हो उसकी सूरत उसकी माँ को भी बुरी लगती है।"

सोमवार, 4 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............त्रयोदशी
वार..............सोमवार
दिनांक...........४-३-२०१९




🕉 *सत्यम् शिवम् सुन्दरम्* 🕉 🙏🏽

सुविचार:↔ " जीवन में स्थिरता, शांति और विश्वसनीयता की स्थापना का एकमात्र साधन *भक्ति* है।"

शनिवार, 2 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............शनिवार
दिनांक...........२-३-२०१९



🌻 सुप्रभातम् 🌻 🙏🏽

सुविचार:👉 " कुरीति के अधीन होना कायरता है, उसका विरोध करना पुरुषार्थ है।"

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........१-३-२०१९



🍁 शुभम मंगल 🍁 🙏🏽

         सुविचार
            👇

" जो दूसरों की स्वाधीनता छीनते हैं, वास्तव में कायर हैं।"

सुविचार

" कायर तभी धमकी देता है, जब सुरक्षित होता है।
            👆
         सुविचार

🙏🏽 🌸 भारत माता की जय 🌸