आज बहुत दुःख की बात है आज हमारे 20 जवान शहीद हो गए जिसमे से 1 मेजर ओर बाकी सैनिक थे , चीन ने हमे 1962 में धोखा दे कर हमसे हमारा अक्साई चीन वाली जमीन हमसे छीनी ओर आज उस जगह से ओर आगे बढ़ने के लिए वो हमारे सेनिको को मार रहा है ये बोल कर की ये जगह उसकी है । आज हम पाक अधिकृत कश्मीर लेने की बात करते है तो हम कैसे भूल जाते है हमारा 1 ओर क्षेत्र पर चीन कब्जा करके बैठा है हम उसे लेने के बारे में क्यों विचार नही करते अगर आप सभी लोग चाहते हो कि हम चीन को भी मुह तोड़ जवाब दे तो आज से प्रण ले हम चीन का सामान नही लेंगे ओर अपने देश को आत्म निर्भर बनायेगे , हमारे प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आत्म निर्भर भारत की बात करते है क्यों ना हम संपूर्ण रूप से उनका साथ दे और चीन को बता दे ये 1962 वाला भारत नही है जो तुम जैसा करोगे ओर हम देखते रहेगे ।
हमारे देश मे चीन का सामान वो लोग नही लेते जिनके घर वाले बॉर्डर पर होते है तो आप लोग भी या तो तब समझोगे जब आपका कोई वाह होगा , आज हमने 20 देश भक्त खोये है जो हमारे लिए शहीद हो गए ,
मुझे नही लगता ये मेरा वो भारत है जिसने माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी के कहने पर 1 समय का भोजन छोड़ दिया था ताकि हमारे सैनिक भूख की वजह से नही लड़ पाए वो भर पेट खाना खाये ओर हम उनके साथ ही कभी ये ना सोचे वो हमसे अलग है 50 साल हो गए युद्ध को परन्तु हम सब ये भूल गए हमने कितने साथियों को खोया है इसलिये हम सब अभी से चीन से आये हुए सामान अब नही लेगे ये प्रण करते है आपको में चीनी समान की लिस्ट दे दूंगा जिससे आपको उनको नही लेना और अपने पास के दुकान दार से भी उसको बेचने से मना करना है
सःधन्यवाद