गुरुवार, 29 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............मार्गशीर्ष{अगहन}
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२९-११-२०१८





🌺 भारत माता की जय 🌺🙏🏽

सुविचार:➡ " स्वयं पर असीम विश्वास स्थापित करना और 
एकान्त में अंतःकरण की आवाज सुनना यह वीर पुरुषों का काम है।"

बुधवार, 28 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............मार्गशीर्ष{अगहन}
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............षष्ठी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२८-११-२०१८





🌷 वंदे मातरम् 🌷🙏🏽

सुविचार:⏩ " कोई तब तक हमारी सवारी नहीं कर सकता जब तक हमारी पीठ झुकी ना हो।"

सुविचार


🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

सुविचार:👉 " अपने बच्चों की ज़िन्दगी आसान बना कर उन्हें अक्षम नहीं बनाइये।"

सोमवार, 26 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............मार्गशीर्ष{अगहन}
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्थी
वार..............सोमवार
दिनांक...........२६-११-२०१८




💐 हर हर महादेव शिवशंकर 💐 🙏🏽

           सुविचार
              👇

" क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।"

शनिवार, 24 नवंबर 2018

सुविचार

" प्रतिभा महान कार्यों का प्रारंभ करती है 
लेकिन उन्हें पूर्ण तो परिश्रम ही करता है।"

             👆
         *सुविचार*

🍁 सुप्रभातम् 🍁 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७५
मास..............मार्गशीर्ष
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............प्रथमा/द्वित्तीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........२४-११-२०१८

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पूर्णिमा
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२३-११-२०१८

🌸 शुभम मंगल 🌸 🙏🏽

सुविचार:➡ " आलस्य आरम्भ में सुखद होता है लेकिन अंत में दु:खद, 
जब कि पुरुषार्थ आरम्भ में दु:खद होता है 
लेकिन अंत में सुखद।"

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्दशी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२२-११-२०१८





🌻 भारत माता की जय 🌻🙏🏽

सुविचार:⏩ " उदारता व्यक्ति के दुर्गुणों को छुपाती है 
जबकि कंजूसी व्यक्ति के सद्गुणों को।"

बुधवार, 21 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............त्रयोदशी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२१-११-२०१८



🍁 वंदे मातरम् 🍁🙏🏽

सुविचार:↔ " हमें जब भी जीवन में कोई अवसर मिले 
उसे झपट लेने के लिए हम तैयार रहे, यही सफलता की चाबी है।"

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

पूजा से जुड़ी हुईं अति महत्वपूर्ण बातें

*।।पूजा से जुड़ी हुईं अति महत्वपूर्ण बातें।।*

★ एक हाथ से प्रणाम नही करना चाहिए।

★ सोए हुए व्यक्ति का चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए।

★ बड़ों को प्रणाम करते समय उनके दाहिने पैर पर दाहिने हाथ से और उनके बांये पैर को बांये हाथ से छूकर प्रणाम करें।

★ जप करते समय जीभ या होंठ को नहीं हिलाना चाहिए। इसे उपांशु जप कहते हैं। इसका फल सौगुणा फलदायक होता हैं।

★ जप करते समय दाहिने हाथ को कपड़े या गौमुखी से ढककर रखना चाहिए।

★ जप के बाद आसन के नीचे की भूमि को स्पर्श कर नेत्रों से लगाना चाहिए।

★ संक्रान्ति, द्वादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, रविवार और सन्ध्या के समय तुलसी तोड़ना निषिद्ध हैं।

★ दीपक से दीपक को नही जलाना चाहिए।

★ यज्ञ, श्राद्ध आदि में काले तिल का प्रयोग करना चाहिए, सफेद तिल का नहीं।

★ शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। पीपल की सात परिक्रमा करनी चाहिए। परिक्रमा करना श्रेष्ठ है,

★ कूमड़ा-मतीरा-नारियल आदि को स्त्रियां नहीं तोड़े या चाकू आदि से नहीं काटें। यह उत्तम नही माना गया हैं।

★ भोजन प्रसाद को लाघंना नहीं चाहिए।

★  देव प्रतिमा देखकर अवश्य प्रणाम करें।

★  किसी को भी कोई वस्तु या दान-दक्षिणा दाहिने हाथ से देना चाहिए।

★  एकादशी, अमावस्या, कृृष्ण चतुर्दशी, पूर्णिमा व्रत तथा श्राद्ध के दिन क्षौर-कर्म (दाढ़ी) नहीं बनाना चाहिए ।

★ बिना यज्ञोपवित या शिखा बंधन के जो भी कार्य, कर्म किया जाता है, वह निष्फल हो जाता हैं।

★ शंकर जी को बिल्वपत्र, विष्णु जी को तुलसी, गणेश जी को दूर्वा, लक्ष्मी जी को कमल प्रिय हैं।

★ शंकर जी को शिवरात्रि के सिवाय कुंुकुम नहीं चढ़ती।

★ शिवजी को कुंद, विष्णु जी को धतूरा, देवी जी  को आक तथा मदार और सूर्य भगवानको तगर के फूल नहीं चढ़ावे।

★ अक्षत देवताओं को तीन बार तथा पितरों को एक बार धोकर चढ़ावंे।

★ नये बिल्व पत्र नहीं मिले तो चढ़ाये हुए बिल्व पत्र धोकर फिर चढ़ाए जा सकते हैं।

★ विष्णु भगवान को चावल गणेश जी  को तुलसी, दुर्गा जी और सूर्य नारायण  को बिल्व पत्र नहीं चढ़ावें।

★ पत्र-पुष्प-फल का मुख नीचे करके नहीं चढ़ावें, जैसे उत्पन्न होते हों वैसे ही चढ़ावें।

★ किंतु बिल्वपत्र उलटा करके डंडी तोड़कर शंकर पर चढ़ावें।

★पान की डंडी का अग्रभाग तोड़कर चढ़ावें।

★ सड़ा हुआ पान या पुष्प नहीं चढ़ावे।

★ गणेश को तुलसी भाद्र शुक्ल चतुर्थी को चढ़ती हैं।

★ पांच रात्रि तक कमल का फूल बासी नहीं होता है।

★ दस रात्रि तक तुलसी पत्र बासी नहीं होते हैं।

★ सभी धार्मिक कार्यो में पत्नी को दाहिने भाग में बिठाकर धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न करनी चाहिए।

★ पूजन करनेवाला ललाट पर तिलक लगाकर ही पूजा करें।

★ पूर्वाभिमुख बैठकर अपने बांयी ओर घंटा, धूप तथा दाहिनी ओर शंख, जलपात्र एवं पूजन सामग्री रखें।

★ घी का दीपक अपने बांयी ओर तथा देवता को दाहिने ओर रखें एवं चांवल पर दीपक रखकर प्रज्वलित करें।

आप सभी को निवेदन है अगर हो सके तो और लोगों को भी आप इन महत्वपूर्ण बातों से अवगत करा सकते हैं

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वादशी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२०-११-२०१८





🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

सुविचार:▶ " जिस तरह बिना जोते हुए खेत में 
बोया हुआ बीज व्यर्थ हो जाता है, 
उसी तरह पुरुषार्थ के बिना 
प्रारब्ध को भी सिद्धि नहीं मिलती।"

सोमवार, 19 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............एकादशी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१९-११-२०१८





💐 हर हर महादेव 💐🙏🏽

सुविचार:👉 " दया करना हमारा कर्त्तव्य नहीं बल्कि आनंद है, 
क्योंकि इससे हमारी तंदुरुस्ती और कीर्ति में वृद्धि होती है।"

शनिवार, 17 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............नवमी
वार..............शनिवार
दिनांक...........१७-११-२०१८




🌷 सुप्रभातम् 🌷 🙏🏽

        सुविचार
          👇

" हम जिस वस्तु की अंतःकरण से इच्छा करते हैं, उससे ही कर्म की उत्पत्ति होती है।"

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

जीवन- शैली

प्रकृति को पुनः वापिस करने की आदत है..! हमारे मन वचन कर्म और सकल व्यवहार का परिणाम हमें प्राप्त होता है...!!
ध्यान रहे ! हम अपना भविष्य गढ़ रहे हैं; अतः जीवन- शैली सकारात्मक, पारमार्थिक,सार्थक और शुचिता सम्पन्न रहे...!!!
         जय माँ भारती.....✍
                 *जय माता दी*.....

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............अष्टमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........१५-११-२०१८






🙏🏽 🌺 भारत माता की जय 🌺 

सुविचार:➡ " अगर भगवान हमें किसी अनुभव से गुजार रहे हैं तो हमें उसकी ज़रुरत है।"

बुधवार, 14 नवंबर 2018

सुविचार


🙏🏽 🌸 वंदे मातरम्  🌸

सुविचार:⏩ " मनुष्य के लिए निराशा के सामान दूसरा कोई पाप नहीं है,
इसलिए मनुष्य को आशावादी बनना चाहिए।"

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........१४-११-२०१८

हनुमान जी के 12 नाम

हनुमान जी के १२ नाम ,

01.  श्री हनुमान

02.  अंजनि सुत

03.  वायु पुत्र

04.  महाबल

05.  रॉमेस्ट

06.  फाल्गुन सखा

07.  पिगांक्ष

08.  अमित विक्रम

09.  उदद्धिक्रमण

10.  सीता शोक विनाशन

11.  लक्ष्मण प्राण दाता

12.  दशग्रीव दर्पहा

 

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

व्हॉट्सऐप का नया फ़ीचर

                      
  प्रिय सदस्यों,

         हम जब किसी समूह के सदस्य होते हैं। हमें एक समस्या आती है। हम में से अधिकतर के फ़ोन में स्थान कम होता है और समूह में अधिक मात्रा में आई अथवा एवं डबल-ट्रिपल आई मीडिया (फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो) की वजह से स्थान भर जाने से फ़ोन धीमा होने लगता है।

          इसके हल में व्हॉट्सऐप ने एक नया फ़ीचर जोड़ा है जो कि समूह में ही क्रियांवित किया जा सकता है।

          अब हम मीडिया बिना डाउनलोड किए समूह में देख सुन सकेंगे… अर्थात अब मीडिया फाईलें, मोबाईल में डाउनलोड हुए बिना भी समूह में देखी सुनी जा सकती हैं।

          *इसे निम्नानुसार तरीक़े से क्रियांवित किया जा सकता है* :-

   *1.*  *ऊपर में दायें  कोने में दिए 3 खड़े बिन्दु को टैप (टॅच) करें।*

  *2.*  *पहले विकल्प समुह इंफो (Group info) को टैप करें*

  *3.*  *यहाँ हमें तीन विकल्प दिखते हैं… जैसे कि Mute notification, Custom Notification और Media visibility*

  *4.*  इस *"MEDIA VISIBILITY"* विकल्प को टैप करें और इसमें दिए गये तीसरे विकल्प *"NO"* को चुने।

         अब समूह में प्राप्त मीडिया यथा फ़ोटो वीडियो ऑडियो फ़ाईलें मोबाईल में गैलरी में डाउनलोड नहीं होंगी न ही मोबाईल में स्थान लेंगी… पर समूह चैट में देखी सुनी जा सकेंगी।

          यह एक अच्छी सुविधा है। प्रयोग करके न सिर्फ़ अपने मोबाईल स्थान को बचाने, गैलरी में जाम होती मीडिया फ़ाईलों को ढूँढ़-ढूँढ़ कर नष्ट करने में लगने वाले समय को भी बचाया जा सकता है। 

सुविचार

🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:↔ " एक मात्र चीज जो खराब भाग्य पर नियंत्रण पा लेती है वो है *कठोर परिश्रम*।"


विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............षष्ठी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१३-११-२०१८

सोमवार, 12 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१२-११-२०१८




🙏🏽 🌻 हर हर महादेव 🌻

सुविचार:➡ " जिसमें सारा सार समझने की शक्ति हो 
उसके साथ वाद-विवाद हो सकता है 
परन्तु अज्ञानी के साथ नहीं।"

रविवार, 11 नवंबर 2018

शायरों की महफ़िल

1. आईना उससे छीन लाया हूं खुद को नजर लगती रहती हैं।

2. ये तो सोच का फर्क है वरना दोस्ती भी किसी मोहब्बत से कम नही है।

3. कुछ ऐसे हो गए है इस दौर के रिश्ते आवाज तुम न दो तो बोलते वो भी नही है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

"सर्वोपद्रवनिर्मुक्त: सर्वव्याधिविवर्जित:|
सर्वदापूर्णहृदय: सक्षात शिवमयोभव: ||
सुदिनं सुदिनं जन्मदिनम तव, विजयी भव सर्वत्र सर्वदा,
भवतु मंगलम जन्मदिनम ||
शतं जीव शरद:|
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ।
भगवान से प्रार्थना है कि वह आपको उतम
स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा सुख समृद्धि प्रदान करें..................
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........१०-११-२०१८




🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

सुविचार:👉 " हमारे सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम जाग जाये।"

फिर चल अकेला रे

तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे

यदि कोई भी ना बोले ओरे ओ रे ओ अभागे कोई भी ना बोले
यदि सभी मुख मोड़ रहे सब डरा करे
तब डरे बिना ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रे
ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रेतेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वित्तीया *(भैयादूज)*
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........९-११-२०१८





🙏🏽 💐 शुभम मंगल 💐

सुविचार:▶ " बड़े लोगों द्वारा प्रशंसा किये जाने पर अपना आत्मविश्वास अधिक दृढ़ होता है।"

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............प्रथमा
वार..............गुरूवार
दिनांक...........८-११-२०१८




🙏🏽 🌷 वंदे मातरम् 🌷

सुविचार:↔ " छोटे जीवों को रक्षा से 
हमारा जीवन सफल होता है, 
उनके नाश से नहीं।"

*आप सभी को अन्नकूट महोत्सव की शुभकामनाएं*🙏🏽

बुधवार, 7 नवंबर 2018

दीपावली

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अमावस्या{ *दीपावली*}
वार..............बुधवार
दिनांक...........७-११-२०१८




🙏🏽 🚩 जय सिया राम 🚩

*आप सभी को दीपावली पर्व की रामा श्यामा*🙏🏽

दीपावली शुभकामनाए

जगत जननी भारत माता आपके अंतकरण की प्रत्येक मनोकामनाओं को पूर्ण करे और आपका जीवन प्रकाश मय दीपक की तरह प्रज्जवलित हो ऐसी आशाओं के साथ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

दीपावली

सादर नमस्कार|
👣👣👣👣👣👣👣👣
🎆5 November : धन तेरस🎆
श्री कुबेर जी आपका भंडार हमेशा भरा रखे...
_______________________________
🎆 06 November : चौउदस🎆
असफलता,दुख,निराशा,दरिद्रता
और मुश्किलें आपसे कोसों दूर रहे ।__________________________
_____
🎆 07 November : दीपावली 🎆
💥💥💥💥 💥
पूरे साल आपके घर मे खुशियों की रौशनी जगमगाती रहे...
_______________________________
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🎆 08 November : गोवर्धन पूजा 🎆
भगवान गोवधर्न आपके घर आंगन को सुख ,शान्ति और समृद्धि से
भरा रखें ।
_______________________________
💁🙇💁🙇💁🙇💁🙇
🎆 09 November : भाई दूज🎆
भाई - बहन का प्यार हमेशा आसमान की ऊँचाइयों पर रहे ...
_____________________________
✋✋✋✋✋✋✋
_____________________________
👯👯👯👯👯👯
आप और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्योैहार की
हार्दिक और अग्रिम बधाइयां.........मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🎁🎁

उपदेश

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्दशी *(रूप चौदस)*
वार..............मंगलवार
दिनांक...........६-११-२०१८




🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

          सुविचार
             👇

" जीवन से अंधकार हटाना व्यर्थ है, क्योंकि अंधकार हटाया नहीं जा सकता,
जो यह जानते हैं, वे अंधकार को नहीं हटाते, वरन् प्रकाश को जलाते हैं।"

सोमवार, 5 नवंबर 2018

Diwali Greeting Card RoofUrja Renewable Energy IT Solution Pvt. Ltd.

May the festival of lights be the harbinger of joy and prosperity. As the holy occasion of Diwali is here and the atmosphere is filled with the spirit of mirth and love, here's hoping this festival of beauty brings your way, bright sparkles of contentment, that stay with you through the days ahead.
Best Best wishes on Diwali .


दीवाली की शुभकामनाएं

1.दीपो के आशियान से रोशनी की चमकान से इस दिवाली आपकी खुशहाल दिवाली बने पूरे दिलोजान से।

2. कोई रह ना जाये इस दिवाली चलो दिव्प जलाए वहां।

3. आपका प्यार , बड़ो का आशीर्वाद , छोटो को प्यार दीपो के इस पर्व में आपको दीवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

4. दीप जलते जगमगाते रहें बड़ों को छोटे और छोटों के बड़े याद आती रहें जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी
आप खुशियों का त्योहार यूं ही मनाते रहें।

5. मिठाई की तरह जुबाँ पर मिठास हों ...
दीयों की रोशनी सा दिलों में प्रकाश हों ...
मन में भाव मधुरता के हों ...
दिल में चमक सितारों सी हों ...
दोस्त और दुश्मन का कोई भेद ना हों ...
सबके चेहरों पर बस खुशियाँ ही हों ...
महालक्ष्मी का घर में वास हों ...
धन-धान्य की कभी कमी ना हों ...
ऐसी आपकी दीपावली हों ...
आपके और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें हों . .

*_दीपोत्सव की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं..._*

सुविचार

" स्वस्थ नागरिक किसी भी देश के लिए सबसे बडी सम्पदा है।"
         
          🖕🏽
        सुविचार

🌼 हर हर महादेव 🌼 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............त्रयोदशी *(धनतेरस)*
वार..............सोमवार
दिनांक...........५-११-२०१८

रिश्तों की उम्र

रिश्ते बड़े होने से कुछ नही होता कुछ रिश्तो की उम्र ही छोटी होती है

रविवार, 4 नवंबर 2018

किसान हित स्लोगन

जिन्दगी रहेगी जब तक फुरसत नही होगी काम से , कुछ समय ऐसा निकालो चर्चा करो किसान हि शान से।

सीख

सीख तो उस बालक से लेनी चाहीये

जो अपनो की मार खाके अपनो
से हि लिपट जाता है

रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इतना
अकेला हो गया है इन्सान'कि

कोई फोटो लेने वाला ही नही!

सेल्फी लेनी पड़ती है
जिसे लोग फैशन मानते है
     

शनिवार, 3 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............शनिवार
दिनांक.......... ३-११-२०१८




🌺 सुप्रभातम् 🌺 🙏🏽

सुविचार:▶ " किसी भी विषय के अधूरे ज्ञान की अपेक्षा, 
उस विषय का अज्ञान अधिक उत्तम है।"

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

सितारे

उड़ते सितारे तब सबसे ज्यादा रोशन होते है जब वो टुटते है इसी प्रकार जब आप टूटे तो हारे नही आपके चमकने का समय आगया है आगे बढ़ते रहे

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............नवमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक.......... २-११-२०१८



🌸 शुभम मंगल 🌸 🙏🏽

सुविचार:↔ " बुद्धिमानी व्यक्ति को जितने अवसर मिलते हैं, 
उससे भी अधिक अवसर 
वह उत्पन्न कर लेता है।"

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अष्टमी
वार..............गुरूवार
दिनांक.......... १-११-२०१८





🌻 भारत माता की जय 🌻🙏🏽

सुविचार:▶ " ईश्वर ने दूसरों को क्या दिया है, 
यह देखने में हम इतने व्यस्त होते हैं की,

ईश्वर ने हमें क्या दिया है, 
वो देखने का हमें वक़्त ही नहीं होता है।"