सोमवार, 5 नवंबर 2018

दीवाली की शुभकामनाएं

1.दीपो के आशियान से रोशनी की चमकान से इस दिवाली आपकी खुशहाल दिवाली बने पूरे दिलोजान से।

2. कोई रह ना जाये इस दिवाली चलो दिव्प जलाए वहां।

3. आपका प्यार , बड़ो का आशीर्वाद , छोटो को प्यार दीपो के इस पर्व में आपको दीवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

4. दीप जलते जगमगाते रहें बड़ों को छोटे और छोटों के बड़े याद आती रहें जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी
आप खुशियों का त्योहार यूं ही मनाते रहें।

5. मिठाई की तरह जुबाँ पर मिठास हों ...
दीयों की रोशनी सा दिलों में प्रकाश हों ...
मन में भाव मधुरता के हों ...
दिल में चमक सितारों सी हों ...
दोस्त और दुश्मन का कोई भेद ना हों ...
सबके चेहरों पर बस खुशियाँ ही हों ...
महालक्ष्मी का घर में वास हों ...
धन-धान्य की कभी कमी ना हों ...
ऐसी आपकी दीपावली हों ...
आपके और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें हों . .

*_दीपोत्सव की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं..._*

सुविचार

" स्वस्थ नागरिक किसी भी देश के लिए सबसे बडी सम्पदा है।"
         
          🖕🏽
        सुविचार

🌼 हर हर महादेव 🌼 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............त्रयोदशी *(धनतेरस)*
वार..............सोमवार
दिनांक...........५-११-२०१८

रिश्तों की उम्र

रिश्ते बड़े होने से कुछ नही होता कुछ रिश्तो की उम्र ही छोटी होती है

रविवार, 4 नवंबर 2018

किसान हित स्लोगन

जिन्दगी रहेगी जब तक फुरसत नही होगी काम से , कुछ समय ऐसा निकालो चर्चा करो किसान हि शान से।

सीख

सीख तो उस बालक से लेनी चाहीये

जो अपनो की मार खाके अपनो
से हि लिपट जाता है

रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज इतना
अकेला हो गया है इन्सान'कि

कोई फोटो लेने वाला ही नही!

सेल्फी लेनी पड़ती है
जिसे लोग फैशन मानते है
     

शनिवार, 3 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............शनिवार
दिनांक.......... ३-११-२०१८




🌺 सुप्रभातम् 🌺 🙏🏽

सुविचार:▶ " किसी भी विषय के अधूरे ज्ञान की अपेक्षा, 
उस विषय का अज्ञान अधिक उत्तम है।"

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

सितारे

उड़ते सितारे तब सबसे ज्यादा रोशन होते है जब वो टुटते है इसी प्रकार जब आप टूटे तो हारे नही आपके चमकने का समय आगया है आगे बढ़ते रहे