विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्थी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२३-४-२०१९
🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩
सुविचार:▶ " ऊँची जगहों पर जाने का एकमात्र मार्ग घुमावदार सीढियां हैं।"
सुविचार इस शब्द में ही विचार आता है विचारों की इस बदलती श्रृंखला में ओर बदलते दौर में हमे सुविचार के माध्यम से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलती है हमारे लिए प्रेरणादायक होंगे.. सुविचार – Suvichar पढ़ने के बाद हमारे मन को एक नयी उर्जा मिलती है, जो हमें हमारे सभी काम सकारात्मक उर्जा के साथ करने के लिए प्रेरित करती है यदि आपको मेरी पोस्ट अछि लगती है तो फॉलो करें ।
विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्थी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२३-४-२०१९
🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩
सुविचार:▶ " ऊँची जगहों पर जाने का एकमात्र मार्ग घुमावदार सीढियां हैं।"
विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............तृतीया
वार..............सोमवार
दिनांक...........२२-४-२०१९
🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉
सुविचार:⏩ " सतह की ‘चमक’ कभी उतनी महत्त्वपूर्ण नहीं होती है, जितनी कि इसके नीचे की ‘नींव’ होती है।"
विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............प्रथमा
वार..............शनिवार
दिनांक...........२०-४-२०१९
🙏🏽 🌻 शुभम मंगल 🌻
सुविचार:➡ " बिना उत्साह के कभी किसी उच्च लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती।"
विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पूर्णिमा
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........१९-४-२०१९
🙏🏽 🚩 जय जय बजरंग बली 🚩
सुविचार:↔ " कोई भी पूर्ण नहीं होता और कोई भी हर समय नहीं जीतता।"
एक अकेला पार्थ खडा है
भारत वर्ष बचाने को।
सभी विपक्षी साथ खड़े हैं
केवल उसे हराने को।।
भ्रष्ट दुशासन सूर्पनखा ने
माया जाल बिछाया है।
भ्रष्टाचारी जितने कुनबे
सबने हाथ मिलाया है।।
समर भयंकर होने वाला
आज दिखाईं देता है।
राष्ट्र धर्म का क्रंदन चारों
ओर सुनाई देता है।।
फेंक रहें हैं सारे पांसे
जनता को भरमाने को।
सभी विपक्षी साथ खड़े हैं
केवल उसे हराने को।।
चीन और नापाक चाहते
भारत में अंधकार बढ़े।
हो कमजोर वहां की सत्ता
अपना फिर अधिकार बढे।।
आतंकवादी संगठनों का
दुर्योधन को साथ मिंला।
भारत के जितने बैरी हैं
सबका उसको हाथ मिला।।
सारे जयचंद ताक में बैठे
केवल उसे मिटाने को।
सभी विपक्षी साथ खड़े हैं
केवल उसे हराने को।
भोर का सूरज निकल चुका है अंधकार घबराया है।।
कान्हा ने अपनी लीला में
सबको आज फंसाया है।
कौरव की सेना हारेगी
जनता साथ निभायेगी।
अर्जुन की सेना बनकर के
नइया पार लगायेगी।
ये महाभारत फिर होगा
हाहाकार मचाने को।
सभी विपक्षी साथ खड़े हैं
केवल उसे हराने को।।
*मोदी को हराने के चक्कर में कहीं देश ही नही हार जायें !*
*जय हिंद -वंदे मातरम्* 🇮🇳🚩
विक्रम संवत...........२०७६
मास..............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्दशी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........१८-४-२०१९
🙏🏽 🍁 भारत माता की जय 🍁
सुविचार:▶ " हर परिस्थिति एक उपहार है और हर अनुभव ख़ज़ाना।"