गुरुवार, 13 जून 2019

थोड़ी सी खुशी...

बहुत दिन बाद पकड़ में आई...
थोड़ी सी खुशी...
तो पूछा ?

"कहाँ रहती हो
आजकल....
ज्यादा मिलती नहीं..?"

यहीं तो हूँ"
जवाब मिला।

बहुत भाव खाती हो खुशी ?..
कुछ सीखो
अपनी बहन से...
हर दूसरे दिन आती है
हमसे मिलने..  "परेशानी"।

"आती तो मैं भी हूं...
पर  आप
ध्यान नहीं देते"।
"अच्छा?".
"कहाँ थी तुम जब पड़ोसी ने नई गाड़ी ली?"

"और तब कहाँ थी जब रिश्तेदार ने बड़ा घर बनाया?"

शिकायत होंठो पर थी
  कि.....
उसने टोक दिया
बीच में.
   "मैं रहती हूँ..…
कभी आपके बच्चे  की किलकारियों में,

कभी रास्ते में मिल जाती हूँ ..
एक दोस्त के रूप में,

कभी ...
एक अच्छी फिल्म देखने में,

कभी...
गुम होकर मिली हुई किसी  चीज़  में,

कभी...
घरवालों की परवाह  में,

कभी ...
मानसून की पहली बारिश में,

कभी...
कोई गाना सुनने में,

दरअसल...
थोड़ा थोड़ा बांट देती हूँ,
खुद को
छोटे छोटे पलों में....

उनके अहसासों में।
     
लगता है चश्मे का नंबर बढ़ गया है
आपका.?
   
सिर्फ बड़ी चीज़ो
में ही ढूंढते हो मुझे,
    खैर...
अब तो पता मालूम हो गया ना मेरा,
   
ढूंढ लेना मुझे  आसानी से अब छोटी छोटी बातों में।😊😊

मत परेशान रहिये मस्त रहिये व्यस्त रहिये क्योंकि

1.पैतालीस साल की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ही होते हैं।

2. पचपन साल की अवस्था में "रूप" और "कुरूप" एक जैसे ही होते हैं। (आप कितने ही सुन्दर क्यों न हों झुर्रियां, आँखों के नीचे के डार्क सर्कल छुपाये नहीं छुपते)

3. साठ साल की अवस्था में "उच्च पद" और "निम्न पद" एक जैसे ही होते हैं।(चपरासी भी अधिकारी के सेवा निवृत्त होने के बाद उनकी तरफ़ देखने से कतराता है)

4. सत्तर साल की अवस्था में "बड़ा घर" और "छोटा घर" एक जैसे ही होते हैं। (घुटनों का दर्द और हड्डियों का गलना आपको बैठे रहने पर मजबूर कर देता है, आप छोटी जगह में भी गुज़ारा कर सकते हैं)

5. अस्सी साल की अवस्था में आपके पास धन का "होना" या "ना होना" एक जैसे ही होते हैं। ( अगर आप खर्च करना भी चाहें, तो आपको नहीं पता कि कहाँ खर्च करना है)

6. नब्बे साल की अवस्था में "सोना" और "जागना" एक जैसे ही होते हैं। (जागने के बावजूद भी आपको नहीं पता कि क्या करना है).

जीवन को सामान्य रुप में ही लें क्योंकि जीवन में रहस्य नहीं हैं जिन्हें आप सुलझाते फिरें।

आगे चल कर एक दिन हम सब की यही स्थिति होनी है इसलिए चिंता, टेंशन छोड़ कर मस्त रहें स्वस्थ रहें।

यही जीवन है और इसकी सच्चाई भी।
                         

                          

🤚 *आज सुविचार* ✋

*"चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपड़े काफ़ी हैं "।*
*"पर, बेचैनी से जीने के लिए चार मोटर  कार, दो बंगले और तीन प्लॉट भी कम हैं !!"*

सुविचार

" नमस्कार करने वाला व्यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है।"             

             👆
            सुविचार

🙏🏽 🌸 भारत माता की जय 🌸




विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............एकादशी{निर्जला}
वार..............गुरूवार
दिनांक...........१३-६-२०१९

बुधवार, 12 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............दशमी{गंगा}
वार..............बुधवार
दिनांक...........१२-६-२०१९



🙏🏽 🌼 वंदे मातरम् 🌼

सुविचार:⏩ "अपनी ग़लती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है।
इससे दूसरे शब्दों में यही प्रमाणित होता है कि कल की अपेक्षा आज आप अधिक समझदार हैं।"

मंगलवार, 11 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............अष्टमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१०-६-२०१९

🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:↔ " सीधे तौर पर अपनी ग़लतियों को ही हम अनुभव का नाम दे देते हैं।"

शनिवार, 8 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............शनिवार
दिनांक...........८-६-२०१९



🙏🏽 🌺 सुप्रभातम् 🌺

सुविचार:▶ " हम दूसरों की ग़लतियों से सीखे क्योंकि इससे हमें ग़लती करने का अवसर नहीं मिलेगा।"

शुक्रवार, 7 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्थी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........७-६-२०१९



🙏🏽 🌻 शुभम मंगल 🌻

         सुविचार
            👇

" ग़लतियां किए बिना कोई व्यक्ति बड़ा और महान नहीं बनता है।"