सोमवार, 11 नवंबर 2019

जिंदगी की किताब

1.
"जिंदगी की किताब" में,धैर्य के कवर का होना बहुत जरूरी है...
             क्योंकि

बांध के रखता है वो हर पृष्ठ को...
शुभ प्रभात 

2.
झुकने से रिश्ता गहरा हो, तो झुक जाईए.....

लेकिन हर बार ऐसा ही हो, तो रुक जाईए......

3.
विचारों की खूबसूरती
कही से भी मिले चुरा लो...!

क्योंकि चेहरे की खूबसूरती
तो उमर के साथ बदल जाती है...!

मगर विचारों की खूबसूरती
हमेशा दिलो मे अमर रहती है...!!

4.
लकीरें  तो हमारी  भी
बहुत  ख़ास  है,
तभी  तो  आप  जैसे
लोग  हमारे  पास  हैं 
😊

5.
चाय और चरित्र
  जब भी गिरते है
    दाग जरूर लगते है।

दुनिया वो किताब है,
जो कभी नहीं पढी़ जा सकती,
लेकिन जमाना वो अध्यापक है,
 जो सबकुछ सिखा देता है ।
      सदा मुस्कुराते रहिये
         
6.
रिश्तों में विश्वास मौजूद हैं 
तो मौन भी समझ आ जायेगा 

औऱ विश्वास नहीं हैं

तो शब्दों से भी
गलतफहमी हो जायेंगी।

7.

स्वयं का दर्द महसूस होना
जीवित होने का प्रमाण है।
 लेकिन
औरों का दर्द महसूस करना
इंसान होने का प्रमाण है ।





शनिवार, 9 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........द्वादशी
वार..............शनिवार
दिनांक...........९-११-२०१९






🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

 सुविचार:➡ "हम अपने काम में सुन्दरता तलाशे, उससे सुंदर ओर कुछ हों ही नहीं सकता।"

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........एकादशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........८-११-२०१९






🙏🏽🌷 शुभम मंगल 🌷

 सुविचार:👉 " हम अच्छा कार्य करने के लिए कभी शुभ मुहूर्त ना पूछे।"

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........दशमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........७-११-२०१९






🙏🏽 🌺 भारत माता की जय 🌺

 सुविचार:⏩ " प्रतिभा एक प्रतिशत प्रेरणा और निन्यानवे प्रतिशत श्रम है।"

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........नवमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........६-११-२०१९






🙏🏽 🌸 वंदे मातरम् 🌸

 सुविचार:↔ " पहले कहना और बाद में करना, इसकी अपेक्षा पहले करना और फिर कहना अधिक श्रेयस्कर है।"

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........आंवला नवमी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........५-११-२०१९






🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

 सुविचार:▶ " काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।"

सोमवार, 4 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........अष्टमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........४-११-२०१९






🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

 सुविचार:- " हम से हो सके, वह काम हमें दूसरे से न करवाना चाहिये।"