मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............चतुर्दशी
वार...............मंगलवार
दिनांक..........७-४-२०२०





🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

            सुविचार
               👇

 " जो व्यक्ति धैर्य का स्वामी है वो बाकि सभी चीजों का स्वामी है।"

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

कोरोना क्या खत्म हो जाएगा?

एक दिन दिया जलाने 
की घोषणा से हैरान हैं
कुछ अतिरिक्त बुद्धिमान
लगते बहुत ही परेशान हैं।

पूछते हैं ,लोजिक क्या है
इससे तो क्या हो जाएगा
क्या इन व्यर्थ के कृत्यों से
कोरोना क्या खत्म हो जाएगा?

क्यो सुबह सुबह उठना लगता अच्छा
सुन-सुन चिड़ियों की बोलियों से,
इसका लोजिक कैसे सिद्ध करें,
कि बच्चा ,सोये क्यों माँ की लोरियों से।

 जब कोई बोझ उठाते हैं
मजदूर भला मिल कर सारे
 "दम लगा कर हईशा"
क्यों बार बार भरे हुंकारे

अब कैसे सिद्घ करें इससे
कोई हाथ नहीं छूटता है
हुंकार से आता जोश
फिर भारी सामान  उठता है।

घनघोर उछलती लहरो पर
मांझी जब नाव चलाते हैं
"हई रे ,हई रे ओ हा" का
जब गीत निरंतर गाते हैं।

कैसे साबित कर दें गीतों से
क्या पतवारें चलती है?
पर हाथ तो अक्सर थक जाते
हिम्मत से नौका चलती है।

क्या तोप भला थामे है ये
संगीनें क्या चलवाती है
वंदे मातरम की पुकार फिर
रण में नजर क्यों आती है।

झंडा टुकड़ा है कपड़े का
क्यों इसके लिए मर जाते हैं।
दस रुपये का ध्वज प्रतीक
वो पूरा देश समझ फहराते हैं।

कमजोरी हो या ताकत हो
रहती इंसा के मन में हैं,
सामूहिकता से सब कष्ट मिटे
आते जो भी जीवन में हैं।

सूर्य की किरणें कभी कभी
कपड़े भी नही सूखा पाती,
उनको लेंस से जो एकत्र करो
आग कहीं भी लगा जाती।

तन की ताकत से जो काम न हों
मन की ताकत से चल जाये,
सब एक साथ खड़े प्रकाशित हों
रात कहर की ढल जाये।

सुविचार

" सहनशीलता धैर्य की एकाग्रता है।"
               👆
             सुविचार


🙏🏽 🕉 ॐ नम: शिवाय 🕉





विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............. त्रयोदशी
वार...............सोमवार
दिनांक..........६-४-२०२०

शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............. एकादशी
वार...............शनिवार
दिनांक..........४-४-२०२०






💐 सुप्रभात 💐🙏🏽

सुविचार:⏩ " थोडा सा धैर्य ढेर सारी बुद्धि से अधिक मूल्यवान है।"

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............दशमी
वार...............शुक्रवार
दिनांक..........३-४-२०२०






🌷 शुभम मंगल 🌷🙏🏽

सुविचार:▶ " हमारी अधीरता को छुपाने की कला ही धैर्य है।"

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............नवमी
वार...............गुरूवार
दिनांक..........२-४-२०२०





🚩 जय जय राम 🚩🙏🏽

सुविचार:➡ " हमारा धैर्य, हमारे गुण से अधिक प्राप्त कर सकता है।"


*श्री रामनवमी पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं*🙏🏽

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास............चैत्र
पक्ष..............शुक्ल
तिथि.............अष्टमी
वार...............बुधवार
दिनांक..........१-४-२०२०





🍁 वंदे मातरम् 🍁🙏🏽

सुविचार:↔ " जो संकल्प तोड़ता है वह कमज़ोर है।"