मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............चतुर्दशी
वार.................मंगलवार
दिनांक.............२१-४-२०२०






🙏🏽 🚩 जय सिया राम 🚩

सुविचार:▶ " पूर्ति का वास्तविक अर्थ है प्रसन्नता, जो की कड़ी मेहनत से आती है।"

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............त्रयोदशी
वार.................सोमवार
दिनांक.............२०-४-२०२०






🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:➡ " बिना पहल के , नेता महज़ एक श्रमिक है जो नेता बन कर बैठा हुआ है।"

शनिवार, 18 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............एकादशी
वार.................शनिवार
दिनांक.............१८-४-२०२०






🙏🏽 🌻 सुप्रभातम् 🌻

सुविचार:↔ " नेतृत्व दूसरों की जिंदगियों को बेहतर बनाने का विशेषाधिकार है बल्कि व्यक्तिगत लोभ की संतुष्टि का अवसर नहीं है।"

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............दशमी
वार.................शुक्रवार
दिनांक.............१७-४-२०२०






🙏🏽 💐 शुभम मंगल 💐

सुविचार:⏩ " स्वप्न को वास्तविकता में बदल पाने की क्षमता ही नेतृत्व है।"

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............नवमी
वार.................गुरूवार
दिनांक..........१६-४-२०२०






🙏🏽 🌷 भारत माता की जय 🌷

सुविचार:👉 " *हाँ* नहीं बल्कि *ना* बोलना ही नेतृत्व की कला है।"

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

जानिए आरोग्य सेतु एप क्या है


इसे install करना क्यों आवश्यक है

आपमें से बहुतों ने इनस्टॉल किया
पर आपको लगा कि बकवास है
इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा

मैंने भी दो तीन बार install किया फिर हटा दिया
अब जानिए..

यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी है
बुखार है
सांस लेने में परेशानी है

निश्चित है आप लिखेंगे
नहीं है

उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे
आपको लगता होगा
इस एप्प में कुछ है ही नहीं
पूरा बकवास है

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है
आप always on रखिये

जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं
यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है

जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं
पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है
पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा
तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा
और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा

यह कहेगा
आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे
वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था
वह अब कोरोना पॉजिटिव है
यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है

अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए
साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा
आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं
तुरंत जांच कराइये

सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी
और कोरोना से लड़ना आसान होगा

आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए
लोगों को समझाइए
जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे
यह आपके किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा
यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें |

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............वैशाख
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............अष्टमी
वार.................बुधवार
दिनांक..........१५-४-२०२०






🙏🏽 🍁 वंदे मातरम् 🍁

सुविचार:- " बिना पहल के , नेता महज़ एक श्रमिक है जो नेता बन कर बैठा हुआ है।"