शनिवार, 27 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............सप्तमी
वार..................शनिवार
दिनांक.............२७-६-२०२०





🙏🏽💐 सुप्रभातम 💐

सुविचार:▶ " जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता।"

शुक्रवार, 26 जून 2020

गोरी का झुमका

लड़खड़ाती बुढ़िया को उठाने भरे बाजार में कोई ना आया...

गोरी का झुमका क्या गिरा पूरा बाजार घुटनो पे आ गया।।

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............पंचमी
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............२६-६-२०२०





🙏🏽🌸 शुभम मंगल 🌸

सुविचार:➡ " भाषा विचार की पोशाक है।"

गुरुवार, 25 जून 2020

तलाश

मरने पर रोने बाले तो लाखों है मेरे.....
तलाश तो उसकी है जो मेरे रोने पर मर जाए.....

नज़रें

दीदार की  तलब हो तो नज़रें  जमाए रखना


 घूंघट, पर्दा, नकाब जो भी हो सरकता जरूर है।

नींद

ये कहाँ की रीत है,

रात सबकी है तो
नींद सबको आनी चाहिए

मोहब्बत फंस गई है लॉकडाउन में

1.
तुम वहाँ गांव में और हम यहाँ टाउन में,
मोहब्बत  फंस गई है लॉकडाउन में ।।


2.
निकाल तो देता इस दिल से तुम्हें एक पल में मगर
सरकार ने ये कह दिया कि “जो जहाँ है वो वहीं पर रहे”