गुरुवार, 22 जुलाई 2021

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७८
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि................त्रयोदशी
वार.................गुरूवार
दिनांक..............२२-७-२०२१






🙏 💐 भारत माता की जय 💐

सुविचार:▶️ " दया करना हमारा कर्त्तव्य नहीं बल्कि आनंद है, क्योंकि इससे हमारी तंदुरुस्ती और कीर्ति में वृद्धि होती है।"

माता-पिता

 बेटा  status_ रखता है---
" *My wife is my Life*"

 *मैं तो "पत्थर" हूँ; मेरे माता-पिता "शिल्पकार" है..*
*मेरी हर "तारीफ़" के वो ही असली "हक़दार हैं ।*🌹

बुधवार, 21 जुलाई 2021

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७८
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि................द्वादशी
वार.................बुधवार
दिनांक..............२१-७-२०२१



🙏 🍁 वंदेमातरम 🍁

सुविचार:➡️ " तुम कब सही थे इसे कोई याद नहीं रखता और तुम कब गलत थे इसे कोई नहीं भूलता।"

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७८
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि................एकादशी
वार.................मंगलवार
दिनांक..............२०-७-२०२१






🙏 🚩 जय श्रीराम 🚩

सुविचार:⏩ " मजाक और पैसा,
काफी सोच समझ कर उडाना चाहिए।"

सोमवार, 19 जुलाई 2021

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७८
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि................दशमी
वार.................सोमवार
दिनांक..............१९-७-२०२१





🙏 🕉️ हर हर महादेव 🕉️

सुविचार:↔️ " संस्कारों और अनुशासन की जड़ें जितनी मजबूत होगी जीवन उतना ही महान और तेजस्वी होगा।"

रविवार, 18 जुलाई 2021

रात 12 बजे मनाते हैं जन्मदिन तो हो जाएं सावधान......


   एक अजीब सी प्रथा इन दिनों चल पड़ी है वो है ..रात 12 बजे शुभकामनाएं देने और जन्मदिन मनाने की। लेकिन क्या यह आपको पता है *भारतीय शास्त्र इसे गलत मानता है* .. आज हम आपको यही  बताने जा रहे हैं कि वास्तव में ऐसा करने से कितना *बड़ा अनिष्ट* हो सकता है..

आजकल किसी का बर्थडे हो, शादी की सालगिरह हो या फिर कोई और अवसर क्यों ना हो, रात के *बारह बजे केक काटना* लेटेस्ट फैशन बन गया है। लोग इस बात को लेकर उत्साहित रहते हैं कि रात को बारह बजे केक काटना है 

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना *जन्मदिन 12 बजे यानि निशीथ काल ( प्रेत काल) में मनाते हैं*। । निशीथ काल रात्रि को वह समय है जो *समान्यत: रात 12 बजे से रात 3 बजे की बीच होता है*। आमजन इसे *मध्यरात्रि* या अर्ध रात्रि काल कहते हैं। शास्त्रनुसार *यह समय अदृश्य शक्तियों, भूत व पिशाच का काल* होता है। इस समय में यह शक्ति अत्यधिक रूप से प्रबल हो जाती हैं।

हम जहां रहते हैं वहां कई ऐसी शक्तियां होती हैं, जो हमें दिखाई नहीं देतीं, किंतु बहुधा हम पर *प्रतिकूल* प्रभाव डालती हैं जिससे हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो उठता है और हम दिशाहीन हो जाते हैं। जन्मदिन की पार्टी में अक्सर ऐसा होता है।  ऐसे प्रेतकाल में केक काटकर, मदिरा व मांस का सेवन करने से अदृश्य शक्तियां व्यक्ति की आयु व भाग्य में कमी करती हैं और दुर्भाग्य उसके द्वार पर दस्तक देता है। *साल के कुछ दिनों को छोड़कर जैसे दीपावली, 4 नवरात्रि, जन्माष्टमी व शिवरात्रि पर निशीथ काल महानिशीथ काल बन कर शुभ प्रभाव देता है* जबकि अन्य समय में दूषित प्रभाव देता है।

*शास्त्रों के अनुसार रात के समय दी गई शुभकामनाएं प्रतिकूल फल देती हैं।*
*और सनातन धर्म के शास्त्र अनुसार अग्नि को बुझा कर उत्सव मनाना अंधेरे के देवता असुर का आवाहण करने के बराबर माना गया है।*

*हिन्दू शास्त्रों के अनुसार दिन की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही होती है और यही समय ऋषि-मुनियों के तप का भी होता है।* इसलिए इस काल में वातावरण शुद्ध और नकारात्मकता विहीन होता है। ऐसे में शास्त्रों के अनुसार *सूर्योदय होने के बाद ही व्यक्ति को जन्म दिन की शुभकामनाएं देना चाहिए* क्योंकि *रात के समय* वातावरण में रज और तम  कणों की मात्रा अत्याधिक होती है और उस समय दी गई बधाई या *शुभकामनाएं फलदायी ना होकर अनिष्टकारी बन जाती हैं*

      🙏 *जय माता दी,* 🙏

शनिवार, 17 जुलाई 2021

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७८
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि................अष्टमी
वार.................शनिवार
दिनांक..............१७-७-२०२१




🙏 🌳 शुभम मंगल 🌳

सुविचार:👉 " हमें शत्रु के भी गुण ग्रहण करने चाहिए।"