शनिवार, 30 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........चतुर्थी
वार..............शनिवार
दिनांक...........३०-११-२०१९




🙏🏽 🌺 शुभम मंगल 🌺

          सुविचार
             👇
 
" साहस - न हो तो हथियार व्यर्थ है।"

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

सुविचार

" उपयोग न हो तो धन व्यर्थ है।"
             
             👆
          सुविचार

🙏🏽 🌸 सुप्रभातम् 🌸





विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........तृतीया
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२९-११-२०१९

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........द्वितीया
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२८-११-२०१९






🙏🏽 💐 भारत माता की जय 💐

सुविचार:↔ " विनम्रता- न हो तो विद्या व्यर्थ है।"

बुधवार, 27 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........प्रथमा
वार..............बुधवार
दिनांक...........२७-११-२०१९






🙏🏽 🌼 वंदे मातरम् 🌼

सुविचार:➡ " गुण - न हो तो रूप व्यर्थ है।"

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........अमावस्या
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२६-११-२०१९





🙏🏽 🚩 जय जय सिया राम 🚩

सुविचार:▶ " जिसकी खातिर हम इतना तनाव उठा रहे हैं वो बात हमेशा नहीं रहेगी।"

सोमवार, 25 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........चतुर्दशी
वार..............सोमवार
दिनांक...........२५-११-२०१९





🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:⏩ " कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो, अपना शौक अवश्य पूरा करे।"

शनिवार, 23 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........द्वादशी
वार..............शनिवार
दिनांक...........२३-११-२०१९





🙏🏽 🌻 सुप्रभातम् 🌻

         सुविचार
            👇
 
 " जो कुछ भी हमको कठिन लगता है वह हमारे काम का होता है।"

आज वो घर पर है इसलिए !!!


घर जाने के लिए निकला। अशांत और विचलित मन लिए सब्जी मंडी पहुँचा कुछ सब्जियाँ खरीदीं।

आज कुछ देर हो गई थी तो घर पहुँचकर खिचड़ी अथवा मैगी बना लेने का विचार चल रहा था। पिछले सप्ताह के एक भी कपड़े धुले नहीं थे अतः 5-6 दिन से एक ही जीन्स को रगड़ रहा था।

एक हाथ से काँधे पर लटके बैग को सम्हालता और दूसरे हाथ में दूध की थैली पकड़े पसीने से तरबतर चेहरा लिए घर पहुँचा। द्वार का ताला खोलना चाहा तो देखा, पल्ले भर भिड़के हुए थे, ताला खुला था। कुछ चिंतित हुआ।

जैसे ही घर में प्रवेश किया तो यूँ लगा मानो स्वर्ग में आ गया हूँ। शंका हुई कि, किसी दूसरे के घर में तो नहीं आ गया ? खामोशी से अंदर के कमरे में गया। फ्रीज खोला तो भीतर की ठंडक चेहरे से टकराई। कोने में अचार रखा हुआ था। मैथी की भाजी बारीक और व्यवस्थित कतरी हुई करीने से रखी थी। सुबह तो फ्रीज में एक ठो बिस्किट पैकेट रखने की जगह नहीं थी, सारा फ्रीज भरा पड़ा था और अब देखो, साफ सुथरी जगह ही जगह थी। धीरे से साथ लाई हुई सब्जियाँ भी फ्रीज में ही रख दीं।

कोने में रखी पानी की टंकी, जिसने हफ्ते भर से पानी का मुँह नहीं देखा था अब, पूरी भरी हुई चमक रही थी। तभी ध्यान गया कि पीछे पीछे अगरबत्ती की खुशबू भी चली आ रही थी, मन को आनंदित कर रही थी।

अपना बैग एक कुर्सी पर पटका तो याद आया कि, सुबह अपना टॉवेल बिस्तर पर ही छोड़ दिया था, देखा तो वहाँ न होकर वह खिड़की के बाहर तार पर लटका सूख रहा था। अलमारी का पल्ला खोला जिसमें बिना धुले कपड़े थे लेकिन अब सारे ही धुले, इस्त्री किए व्यवस्थित रखे थे।

सुबह एक रुमाल मिलकर नहीं दे रहा था और अब, अंदर साफसुथरे रुमाल पर रुमाल की गड्डी रखी हुई थी। सुबह सॉक्स की जोड़ी नहीं मिली तो अलग अलग डिजाइन के मोजे पहनकर निकल गया था लेकिन अब सारे सॉक्स एक स्थान पर उपस्थित पड़े मुझे देख मुस्कुरा रहे थे। लाल, पीली, नीली शर्ट्स बढ़िया हैंगर पर टंगी हुई थीं।

धीरे से टीवी के सामने बैठा, टीवी जिसपर धूल की परतें जम गई थीं अब चमक रहा था और स्क्रीन पर चित्र भी स्पष्ट दिख रहे थे। प्यास लगी तो पानी पीने किचिन में पहुँचा, जिस किचिन में लहसुन, प्याज और न जाने किस किस किस्म की गंध भरी रहती थी, अब  भूख जगा देने वाले भोजन की सुगंध से महक रहा था।

भावनाओं में बहता, बाहर आकर टीवी के सामने एक चेयर पर बैठ गया और अपनी आँखें बंद कर लीं और सोचने लगा। फिर आँखें खोलकर अपनी ही बाँह पर चिमटी ली कि, कहीं ये सब स्वप्न तो नहीं। तभी गरमागरम पकौड़ों की प्लेट और भाप निकलती चाय किसी ने सामने टेबल पर रख दी। भीतर का अहम जैसे जर्रा जर्रा होकर बिखर गया। जब थककर आता था तो जैसे तैसे दही चावल पर गुजारा कर लिया करता था और आज भाप निकलती स्वादिष्ट चाय और गरम पकौड़ों का आनंद ले रहा था। न चाहते हुए भी आँसू की दो बूंदें आँखों से निकलकर गालों पर बह निकलीं। फिर खुद को सम्हाला तो अहसास हुआ..... 

" #आज_वो_घर_पर_है_इसलिए !!! "

संसार के सारे सुख और समृद्धि की प्रदाता वो...
किसी के लिए माँ,
किसी की पत्नी,
किसी की बहन,
तो
किसी के लिए बेटी है।

आप कितने ही बड़े हों, महान हों लेकिन सुखमय जीवन के लिए किसी न किसी रूप में एक स्त्री आपके जीवन में अतिआवश्यक है।

वो किसी भी रूप में हो मगर, घर को घर वही बनाती है।🙏

ज़िन्दगी



समुद्र के किनारे एक लहर आई वो एक बच्चे का चप्पल अपने साथ बहा ले गई। बच्चा रेत पर अंगुली से लिखता है "समुद्र चोर है"। 

उसी समुद्र के एक दूसरे किनारे कुछ मछुआरे बहुत सारे मछली पकड़ लेते हैं।तब वह उसी रेत पर लिखता है "समुद्र मेरा पालनहार है"।

एक युवक समुद्र में डूब कर मर जाता है। उसकी मां रेत पर लिखती है "समुद्र हत्यारा है"।

एक दूसरे किनारे एक गरीब बूढ़ा टेढ़ी कमर लिए रेत पर टहल रहा था। उसे एक बड़े सीप में एक अनमोल मोती मिल गया। वह रेत पर लिखता है "समुद्र दानी है"।

अचानक एक बड़ी लहर आती है और सारे लिखे को मिटा कर चली जाती है। लोग जो भी कहे समुद्र के बारे में लेकिन विशाल समुद्र अपनी लहरों में मस्त रहता है अपने उफान और शांति वह अपने हिसाब से तय करता है।

अगर विशाल समुंद्र बनना है तो किसी के निर्णय पर अपना ध्यान ना दें। जो करना है अपने हिसाब से करें। जो गुजर गया उसकी चिंता में ना रहे। हार जीत, खोना पाना, सुख-दुख, इन सबके चलते मन विचलित ना करें। अगर जिंदगी सुख शांति से ही भरा होता तो आदमी जन्म लेते समय रोता नहीं। जन्म के समय रोना और मरकर रुलाना इसी के बीच के संघर्ष भरे समय को जिंदगी कहते हैं।

'कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के संतुलित जवाब हैं 


शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

सुविचार

" अति सम्पन्नता अति दरिद्रता का ही दूसरा रूप है।" 
               👆
             सुविचार

🙏🏽 🍁 शुभम मंगल 🍁





विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........दशमी-एकादशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२२-११-२०१९

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........नवमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२१-११-२०१९





🌷 भारत माता की जय 🌷🙏🏽

सुविचार:↔ " बिजलियो का भय त्यागे बिना कोई वृक्ष ऊंचा नहीं हो सकता।"

बुधवार, 20 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........अष्टमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२०-११-२०१९







🌺 वंदे मातरम् 🌺 🙏🏽

सुविचार:▶ " जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..!

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

घर एक मंदिर

व्यवहार" घर का शुभ कलश है।
और "इंसानियत" घर की "तिजोरी"।
मधुर वाणी" घर की "धन-दौलत" है।
और "शांति" घर की "महालक्ष्मी"।
पैसा" घर का "मेहमान" है।
और "एकता" घर की "ममता।
व्यवस्था" घर की "शोभा" है
और समाधान "सच्चा सुख"।

 🌹 *शुभ प्रभात*🌹
 ..✍️

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........सप्तमी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१९-११-२०१९







🚩 जय श्री राम 🚩🙏🏽

सुविचार:➡ " अगर *लिखना* है - तो हम *सोचना* सीखे !

सोमवार, 18 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........षष्टी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१८-११-२०१९






🕉 हर हर महादेव 🕉🙏🏽

सुविचार:⏩ " अगर *'खर्च'* करना है - तो *'कमाना'* सीखे !

शनिवार, 16 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........चतुर्थी
वार..............शनिवार
दिनांक...........१६-११-२०१९





🌸 सुप्रभातम् 🌸 🙏🏽

सुविचार:↔ " *बोलने'* से पहले - हम *'सुनना'* सीखे !

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........तृतीया
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........१५-११-२०१९





💐 शुभम मंगल 💐 🙏🏽

सुविचार:▶ " अगर हम 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखे !

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........द्वित्तीया
वार..............गुरूवार
दिनांक...........१४-११-२०१९






🌼 भारत माता की जय 🌼 🙏🏽

सुविचार:👉 " बिस्तर पर चिंताओं को ले जाना, पीठ पर गट्ठर बाँध कर सोना है।"

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........प्रथमा
वार..............बुधवार
दिनांक...........१३-११-२०१९






🌻 वंदे मातरम् 🌻 🙏🏽

सुविचार:- " प्राणियों के लिए चिंता ही ज्वर है।"

बुधवार, 13 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष
पक्ष..............कृष्ण
तिथि...........प्रथमा
वार..............बुधवार
दिनांक...........१३-११-२०१९






🌻 वंदे मातरम् 🌻 🙏🏽

सुविचार:- " प्राणियों के लिए चिंता ही ज्वर है।"

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

गुरूनानक देव जी जयंती

*साचा साहिबु साचु नाइ।*
*भाखिआ भाउ अपारु।*
*आखहि मंगहि देहि देहि।*
*दाति करे दातारू*


भावार्थ:-  प्रभु सत्य एवं उसका नाम सत्य है । अलग अलग विचारों भावों व बोलियों में उसे भिन्न भिन्न नाम दिये गये है। प्रत्येक जीव उससे दया की भीख मांगता है। सब जीव को उसके कृपा का अधिकारी है और वह भी हमें अपने कर्मों के मुताबिक दया प्रदान करता है।



*गुरूनानक देव जी जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामना*।


*जो बोले सो निहाल ससरिये अकाल*🙏🏽

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........पूर्णिमा
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१२-११-२०१९






🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽

         सुविचार
            👇

 " अगर इन्सान सुख-दुःख की चिंता से ऊपर उठ जाए, तो आसमान की ऊंचाई भी उसके पैरों तले आ जाय।"

सोमवार, 11 नवंबर 2019

सुविचार

" कार्य की अधिकता मनुष्य को नहीं मारती, बल्कि चिंता मारती है।"
             👆
          सुविचार

🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉





विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........चतुर्दशी
वार..............सोमवार
दिनांक...........११-११-२०१९

जिंदगी की किताब

1.
"जिंदगी की किताब" में,धैर्य के कवर का होना बहुत जरूरी है...
             क्योंकि

बांध के रखता है वो हर पृष्ठ को...
शुभ प्रभात 

2.
झुकने से रिश्ता गहरा हो, तो झुक जाईए.....

लेकिन हर बार ऐसा ही हो, तो रुक जाईए......

3.
विचारों की खूबसूरती
कही से भी मिले चुरा लो...!

क्योंकि चेहरे की खूबसूरती
तो उमर के साथ बदल जाती है...!

मगर विचारों की खूबसूरती
हमेशा दिलो मे अमर रहती है...!!

4.
लकीरें  तो हमारी  भी
बहुत  ख़ास  है,
तभी  तो  आप  जैसे
लोग  हमारे  पास  हैं 
😊

5.
चाय और चरित्र
  जब भी गिरते है
    दाग जरूर लगते है।

दुनिया वो किताब है,
जो कभी नहीं पढी़ जा सकती,
लेकिन जमाना वो अध्यापक है,
 जो सबकुछ सिखा देता है ।
      सदा मुस्कुराते रहिये
         
6.
रिश्तों में विश्वास मौजूद हैं 
तो मौन भी समझ आ जायेगा 

औऱ विश्वास नहीं हैं

तो शब्दों से भी
गलतफहमी हो जायेंगी।

7.

स्वयं का दर्द महसूस होना
जीवित होने का प्रमाण है।
 लेकिन
औरों का दर्द महसूस करना
इंसान होने का प्रमाण है ।





शनिवार, 9 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........द्वादशी
वार..............शनिवार
दिनांक...........९-११-२०१९






🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

 सुविचार:➡ "हम अपने काम में सुन्दरता तलाशे, उससे सुंदर ओर कुछ हों ही नहीं सकता।"

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........एकादशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........८-११-२०१९






🙏🏽🌷 शुभम मंगल 🌷

 सुविचार:👉 " हम अच्छा कार्य करने के लिए कभी शुभ मुहूर्त ना पूछे।"

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........दशमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........७-११-२०१९






🙏🏽 🌺 भारत माता की जय 🌺

 सुविचार:⏩ " प्रतिभा एक प्रतिशत प्रेरणा और निन्यानवे प्रतिशत श्रम है।"

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........नवमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........६-११-२०१९






🙏🏽 🌸 वंदे मातरम् 🌸

 सुविचार:↔ " पहले कहना और बाद में करना, इसकी अपेक्षा पहले करना और फिर कहना अधिक श्रेयस्कर है।"

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........आंवला नवमी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........५-११-२०१९






🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

 सुविचार:▶ " काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।"

सोमवार, 4 नवंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........अष्टमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........४-११-२०१९






🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

 सुविचार:- " हम से हो सके, वह काम हमें दूसरे से न करवाना चाहिये।"

शनिवार, 2 नवंबर 2019

अयोध्या श्री राम मंदिर

ईसा से लगभग सौ वर्ष पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य अयोध्या पहुंचे थे। तब तक अयोध्या उजड़ चुकी थी। यहाँ उनकी भेंट तीर्थराज प्रयाग से हुई। तीर्थराज ने उन्हें अयोध्या और सरयू के बारे में बताया। विक्रमादित्य ने अपनी उलझन बताते हुए कहा उजड़ी हुई अयोध्या की सीमा और क्षेत्रफल के बारे में कैसे पता चलेगा। उन्होंने कहा 'गवाक्ष कुंड के पश्चिम तट पर एक रामनामी वृक्ष लगा है। ये वृक्ष अयोध्या की परिधि नापने के लिए लगाया गया था। इस वृक्ष के एक मील के घेरे में एक नवप्रसूता गौ को घुमाओ। जिस स्थान पर उसके स्तनों से दूध की धारा गिरने लगे, समझना वही राम की जन्मभूमि है।' विक्रमादित्य ने ठीक ऐसा ही किया। राम जन्मभूमि पर खुर रखते ही गौ माता के स्तनों से दूध की धारा फूट पड़ी। नवप्रसूता गाय का दूध जहाँ पर गिरा था, ठीक उसी स्थान पर उन्होंने श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया। (फोटो में) बाबरी विध्वंस के बाद 'कसौटी के पत्थर से बने स्तम्भ' प्राप्त हुए थे।  बाबर के हुक्मनामों के अनुसार उसके सेनापति मीरबाकी ने जब राम मंदिर तोडक़र बाबरी मस्जिद बनवानी शुरू की तो उनको बड़ी परेशानी होती थी। दिन में मस्जिद की दीवार खड़ी की जाती थी और रात को हिन्दुओं द्वारा गिरा दी जाती थी। लखनऊ गजेटियर के भाग 36 पृष्ठ 3 पर लिखा है-'जन्मभूमि के मंदिर को गिराये जाने के समय हिंदुओं ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी और एक लाख 73 हजार हिंदुओं की लाशें गिर जाने के बाद मीर बाकी ने तोप से मंदिर को गिरा दिया। 23 मार्च 1528 को राम मंदिर तोड़ दिया गया था।'

'याद दिलाना जरुरी है ये कथा। चार बार उजड़ चुकी अयोध्या की रौनक लौटाने के लिए भारत को पुनः एक 'विक्रमादित्य' की आवश्यकता है। वह रामनामी वृक्ष सैकड़ों वर्ष पूर्व नष्ट हो गया लेकिन उसकी असंख्य जड़ें पीढ़ी दर पीढ़ी रक्त के साथ प्रवाहमान है। विश्व के सौ करोड़ हिन्दू हृदयों के अंदर लहलहा रही ये जड़े अब बाहर निकलकर फूटना चाहती हैं।

पूज्य गुरुदेव स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती जी द्वारा

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........षष्ठी
वार..............शनिवार
दिनांक...........२-११-२०१९





🙏🏽 💐 सुप्रभातम् 💐

           सुविचार
              👇

 " जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।"

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

सुविचार

" किसी कार्य को ख़ूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिए।"

               👆
             सुविचार

🙏🏽 🌼 शुभम मंगल 🌼






विक्रम संवत...........२०७६
मास.............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........पंचमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........१-११-२०१९