सोमवार, 12 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१२-११-२०१८




🙏🏽 🌻 हर हर महादेव 🌻

सुविचार:➡ " जिसमें सारा सार समझने की शक्ति हो 
उसके साथ वाद-विवाद हो सकता है 
परन्तु अज्ञानी के साथ नहीं।"

रविवार, 11 नवंबर 2018

शायरों की महफ़िल

1. आईना उससे छीन लाया हूं खुद को नजर लगती रहती हैं।

2. ये तो सोच का फर्क है वरना दोस्ती भी किसी मोहब्बत से कम नही है।

3. कुछ ऐसे हो गए है इस दौर के रिश्ते आवाज तुम न दो तो बोलते वो भी नही है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

"सर्वोपद्रवनिर्मुक्त: सर्वव्याधिविवर्जित:|
सर्वदापूर्णहृदय: सक्षात शिवमयोभव: ||
सुदिनं सुदिनं जन्मदिनम तव, विजयी भव सर्वत्र सर्वदा,
भवतु मंगलम जन्मदिनम ||
शतं जीव शरद:|
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ।
भगवान से प्रार्थना है कि वह आपको उतम
स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा सुख समृद्धि प्रदान करें..................
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........१०-११-२०१८




🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

सुविचार:👉 " हमारे सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम जाग जाये।"

फिर चल अकेला रे

तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे

यदि कोई भी ना बोले ओरे ओ रे ओ अभागे कोई भी ना बोले
यदि सभी मुख मोड़ रहे सब डरा करे
तब डरे बिना ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रे
ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रेतेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वित्तीया *(भैयादूज)*
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........९-११-२०१८





🙏🏽 💐 शुभम मंगल 💐

सुविचार:▶ " बड़े लोगों द्वारा प्रशंसा किये जाने पर अपना आत्मविश्वास अधिक दृढ़ होता है।"

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............प्रथमा
वार..............गुरूवार
दिनांक...........८-११-२०१८




🙏🏽 🌷 वंदे मातरम् 🌷

सुविचार:↔ " छोटे जीवों को रक्षा से 
हमारा जीवन सफल होता है, 
उनके नाश से नहीं।"

*आप सभी को अन्नकूट महोत्सव की शुभकामनाएं*🙏🏽