मंगलवार, 13 नवंबर 2018

व्हॉट्सऐप का नया फ़ीचर

                      
  प्रिय सदस्यों,

         हम जब किसी समूह के सदस्य होते हैं। हमें एक समस्या आती है। हम में से अधिकतर के फ़ोन में स्थान कम होता है और समूह में अधिक मात्रा में आई अथवा एवं डबल-ट्रिपल आई मीडिया (फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो) की वजह से स्थान भर जाने से फ़ोन धीमा होने लगता है।

          इसके हल में व्हॉट्सऐप ने एक नया फ़ीचर जोड़ा है जो कि समूह में ही क्रियांवित किया जा सकता है।

          अब हम मीडिया बिना डाउनलोड किए समूह में देख सुन सकेंगे… अर्थात अब मीडिया फाईलें, मोबाईल में डाउनलोड हुए बिना भी समूह में देखी सुनी जा सकती हैं।

          *इसे निम्नानुसार तरीक़े से क्रियांवित किया जा सकता है* :-

   *1.*  *ऊपर में दायें  कोने में दिए 3 खड़े बिन्दु को टैप (टॅच) करें।*

  *2.*  *पहले विकल्प समुह इंफो (Group info) को टैप करें*

  *3.*  *यहाँ हमें तीन विकल्प दिखते हैं… जैसे कि Mute notification, Custom Notification और Media visibility*

  *4.*  इस *"MEDIA VISIBILITY"* विकल्प को टैप करें और इसमें दिए गये तीसरे विकल्प *"NO"* को चुने।

         अब समूह में प्राप्त मीडिया यथा फ़ोटो वीडियो ऑडियो फ़ाईलें मोबाईल में गैलरी में डाउनलोड नहीं होंगी न ही मोबाईल में स्थान लेंगी… पर समूह चैट में देखी सुनी जा सकेंगी।

          यह एक अच्छी सुविधा है। प्रयोग करके न सिर्फ़ अपने मोबाईल स्थान को बचाने, गैलरी में जाम होती मीडिया फ़ाईलों को ढूँढ़-ढूँढ़ कर नष्ट करने में लगने वाले समय को भी बचाया जा सकता है। 

सुविचार

🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:↔ " एक मात्र चीज जो खराब भाग्य पर नियंत्रण पा लेती है वो है *कठोर परिश्रम*।"


विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............षष्ठी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........१३-११-२०१८

सोमवार, 12 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१२-११-२०१८




🙏🏽 🌻 हर हर महादेव 🌻

सुविचार:➡ " जिसमें सारा सार समझने की शक्ति हो 
उसके साथ वाद-विवाद हो सकता है 
परन्तु अज्ञानी के साथ नहीं।"

रविवार, 11 नवंबर 2018

शायरों की महफ़िल

1. आईना उससे छीन लाया हूं खुद को नजर लगती रहती हैं।

2. ये तो सोच का फर्क है वरना दोस्ती भी किसी मोहब्बत से कम नही है।

3. कुछ ऐसे हो गए है इस दौर के रिश्ते आवाज तुम न दो तो बोलते वो भी नही है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं

"सर्वोपद्रवनिर्मुक्त: सर्वव्याधिविवर्जित:|
सर्वदापूर्णहृदय: सक्षात शिवमयोभव: ||
सुदिनं सुदिनं जन्मदिनम तव, विजयी भव सर्वत्र सर्वदा,
भवतु मंगलम जन्मदिनम ||
शतं जीव शरद:|
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ।
भगवान से प्रार्थना है कि वह आपको उतम
स्वास्थ्य, दीर्घ आयु तथा सुख समृद्धि प्रदान करें..................
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक...........१०-११-२०१८




🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

सुविचार:👉 " हमारे सपनो को सच करने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम जाग जाये।"

फिर चल अकेला रे

तेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे
फिर चल अकेला चल अकेला चल अकेला चल अकेला रे

यदि कोई भी ना बोले ओरे ओ रे ओ अभागे कोई भी ना बोले
यदि सभी मुख मोड़ रहे सब डरा करे
तब डरे बिना ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रे
ओ तू मुक्तकंठ अपनी बात बोल अकेला रेतेरी आवाज़ पे कोई ना आये तो फिर चल अकेला रे