गुरुवार, 13 जून 2019

सुविचार

" नमस्कार करने वाला व्यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है।"             

             👆
            सुविचार

🙏🏽 🌸 भारत माता की जय 🌸




विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............एकादशी{निर्जला}
वार..............गुरूवार
दिनांक...........१३-६-२०१९

बुधवार, 12 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............दशमी{गंगा}
वार..............बुधवार
दिनांक...........१२-६-२०१९



🙏🏽 🌼 वंदे मातरम् 🌼

सुविचार:⏩ "अपनी ग़लती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है।
इससे दूसरे शब्दों में यही प्रमाणित होता है कि कल की अपेक्षा आज आप अधिक समझदार हैं।"

मंगलवार, 11 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............अष्टमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........१०-६-२०१९

🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:↔ " सीधे तौर पर अपनी ग़लतियों को ही हम अनुभव का नाम दे देते हैं।"

शनिवार, 8 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............शनिवार
दिनांक...........८-६-२०१९



🙏🏽 🌺 सुप्रभातम् 🌺

सुविचार:▶ " हम दूसरों की ग़लतियों से सीखे क्योंकि इससे हमें ग़लती करने का अवसर नहीं मिलेगा।"

शुक्रवार, 7 जून 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्थी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........७-६-२०१९



🙏🏽 🌻 शुभम मंगल 🌻

         सुविचार
            👇

" ग़लतियां किए बिना कोई व्यक्ति बड़ा और महान नहीं बनता है।"

गुरुवार, 6 जून 2019

सुविचार

" ग़लतियों के लिए दूसरों को दोष देने की अपेक्षा हम उनसे सबक ले।"
           👆
        सुविचार

🌷 भारत माता की जय 🌷 🙏🏽



विक्रम संवत...........२०७६
मास..............ज्येष्ठ
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............गुरूवार
दिनांक...........६-६-२०१९

बुधवार, 5 जून 2019

ये 11 भविष्यवाणियां अब सत्य होती दिख रहीं हैं


1.    *एक दिन आएगा जब वोट के लिए कांग्रेसी नेता कोट पर जनेऊ पहनेंगे।*
   -वीर सावरकर, 1959

2.    *एक दिन पूरे देश पर भाजपा का राज होगा।*
    -अटल जी 1999, संसद में

3.    *मैं भारत को कांग्रेस मुक्त करके रहूंगा।*
   -नरेंद्र मोदी 2010

4.    *मैं आज कांग्रेस छोड रहा हूं, पर मैं शपथ लेता हूं कि मैं इसी कांग्रेसी विचारधारा के विरुद्ध ऐसा संगठन खडा करूंगा जो इसका नामोनिशान मिटाकर रख देगा। चाहे इसके लिये 100 साल क्यों न लगें। 800 साल की गुलामी में 100 साल और सही, पर यही संगठन भारत को फिर अखंड भारत बनाकर रहेगा।*
    - केशव बलिराम हेडगेवार, संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक, 1922, नागपुर

6.   *भारत सरकार 500 और 1000 के नोट अचानक बंद करे। देश की आधी समस्या कुछ ही साल में खत्म हो जायेगी।*
   -बाबा रामदेव 2006 से 2013 तक कई बार

7.    *जिस दिन मरा हुआ हिंदुत्व गर्व से कहेगा कि मैं हिंदू हूं , उस दिन अमेरिका भी भारत की परंपराओं के सामने नतमस्तक होगा और कहेगा कि फलां देश को समझाओ।*
    -स्वामी विवेकानन्द, 1893, शिकागो, अमेरिका में।
*(सनद रहे:-  दो दिन पहले UN ने भारत से कहा है कि उत्तर कोरिया का इलाज सिर्फ भारत कर सकता है, अमेरिका नहीं)*

8.    *आज गौहत्याबंदी आंदोलन में संसद के सामने इंदिरा गांधी ने एक घंटे में 400 साधुओं को गोली चलाकर मार डाला।*
*मैं कांग्रेस पार्टी को श्राप देता हूं कि एक दिन हिमालय में तपश्चर्या कर रहा एक साधू आधुनिक वेशभूषा मे इसी संसद पर कब्जा करेगा और कांग्रेसी विचारधारा को नष्ट कर देगा। यह एक ब्राह्मण का श्राप है और ब्राह्मण का श्राप कभी खाली नहीं जाता।*
    -करपात्री महाराज, संसद के सामने रोते और साधुओं की लाशें उठाते हुए, 1966

9.    *कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिये इतनी नीचे गिर जायेगी कि वो JNU जैसे नेहरू के वामपंथी सेक्स केंद्र के नारों का समर्थन करेगी और गौहत्या का समर्थन खुलेआम करके स्वयं को नक्सली साबित करेगी।*
     -डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, आप की अदालत में 2009

10.  *कांग्रेस को मैं खत्म करूंगा। एक ऐसा आदमी (मोदी) संघ से निकालूंगा जो कांग्रेस का अंतिम संस्कार करेगा।*
    -डॉ सुब्रमण्यम स्वामी, 1984 संसद में जब उनका Citizen Charter प्रस्ताव नकारा गया।

11.  *नरेंद्र मोदी ही भारत का भविष्य है। 2002 गुजरात दंगों का दोष उस पर मत दो। वो निष्पाप है। अटलजी और RSS को कहता हूं कि वे उन्हें continue करें वरना भारत से हिंदुत्व खत्म हो जायेगा।*
   -बालासाहब ठाकरे , 6 जून 2002

उसके बाद 9 जून को अटलजी ने गोवा में नरेंद्र मोदी को continue किया, वरना आज देश को ऐसा PM नहीं मिलता।
*जय जय श्री राम*

*अब भी वक्त है मित्रो,आपका थोड़ा सा स्वार्थ,देश को वाकई कई वर्षों पीछे चला जायेगा, जिसकी पूर्ति संभव नही है, आपस की छोटी-छोटी बातों को छोड़ राष्ट्र के लिए समर्पित हो जाये, राष्ट्र का गौरव ही हमारा गौरव है..........*