शनिवार, 7 दिसंबर 2019

भक्तों का अंधविश्वास ओर उनकी अज्ञानता

*🔥 ओ३म् 🔥*

*शिवजी ने कभी भांग नहीं पी परन्तु शिवजी को भक्तों ने भांग पीनेवाला बना दिया, श्रीकृष्ण जी ने कभी ब्रह्मचर्य का हनन नहीं किया परन्तु भक्तों ने उनको _गोपियों के साथ रास रचाने वाला_ बताकर दुराचारी बना दिया, श्रीराम ने पत्नी को गर्भवती सीता माता को वन में ऋषि वशिष्ठ इसलिए छोड़ा जिससे पवित्र विचार यज्ञमय वातावरण में बने रहें व बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें, जो राजमहल के विलास पूर्ण वातावरण में सम्भव नहीं थे, परन्तु भक्तों ने श्रीराम पर पत्नी को वन में छोड़ने का लांछन लगाया। मैं भक्तों से पूछता हूँ कि क्या किसी ईसाई, या मुस्लिम या सिख ने अपने महापुरुषों या गुरुओं का इस प्रकार अपमान किया? क्या हिन्दू जाति इस प्रकार अपने महापुरुषों का अपमान करके सुखी रहेगी? कदापि नहीं। चाहिए तो था कि अपने महापुरुषों के _उत्तम चरित्र_ को देश, समाज में प्रदर्शित करते, परन्तु इसके विपरीत उन पर अनेक प्रकार के लांछन लगाये हैं जिससे विधर्मियों को भी हमारे महापुरुषों को अपमानित करने का बल मिलता है। अतः अपने महापुरुषों के वैदिक उत्तम चरित्र को प्रदर्शित करो, तभी उद्धार होगा।*



शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........दशमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........६-१२-२०१९







🙏🏽🌼 सुप्रभातम् 🌼

सुविचार:↔ " अहंकार- मन को खा जाता है।"

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........नवमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........५-१२-२०१९







🙏🏽 🌻 भारत माता की जय 🌻

सुविचार:➡ " गुस्सा- अक्ल को खा जाता है।"

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........अष्टमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........४-१२-२०१९







🙏🏽 🍁 वंदे मातरम् 🍁

सुविचार:▶ " परोपकार- न करने वालों का जीवन व्यर्थ है।"

वर्तमान मे जियें

*वृद्ध*  अतीत  में  जीता  है
           *इसलिये  निराश  रहता है..*
*युवा*  भविष्य  में  जीता है
            *इसलिये परेशान रहता है..*
*बच्चा* वर्तमान में जीता है
            *इसलिये प्रसन्न रहता है..*
      इसलिये 
*सदैव वर्तमान मे जियें और प्रसन्न रहे...!!!*
        

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........सप्तमी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........३-१२-२०१९






🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:⏩ " होश- न हो तो जोश व्यर्थ है।"

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............मार्गशीर्ष(अगहन)
पक्ष..............शुक्ल
तिथि...........षष्ठी
वार..............सोमवार
दिनांक...........२-१२-२०१९





🙏🏽 🌷 ॐ नमः शिवाय 🌷

सुविचार:- " भूख- न हो तो भोजन व्यर्थ है।"