बुधवार, 25 मार्च 2020

भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


आपको व आपके परिवार को
*भारतीय नववर्ष  विक्रम संवत् २०७७ की हार्दिक शुभकामनाएं*। *यह नव संवत्सर आपके जीवन में सुख- समृद्धि लाए।
कोरोना को हराएँ, देश बचाएँ,
घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
यह हमारा कर्तव्य है।

निवेदन:-  कृपया  इस नववर्ष  को  एक  ऐतिहासिक नववर्ष  बनाने  में  मदद  करें
•  हर  घर  में 11  दीपक जलाकर नववर्ष  का  स्वागत  करें
•  प्रातः  अपनी  अपनी छतो  पर  भगवा  ध्वज ( झंडा )  लगाकर  हिन्दू  होने  का परिचय  दे

  इस  महामारी  के चलते  आप  सभी  से  निवेदन  है  कृपया  सभी  अपने  घरों  में  रहे

भगवा  झंडे  के  साथ  सेल्फी  लेकर फेसबूक  पर  डाले  और  अपना हेशटेग   लगाए
#SELFI_WITH_NEW_YEAR

🙏आपका नववर्ष  मंगलमय  हो🙏

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७६
मास............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............. अमावस्या
वार............... मंगलवार
दिनांक..........२४-३-२०२०






🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:↔ " दुश्मन की दोस्ती मिलने से बेहतर है दोस्त की दुश्मनी।"

सोमवार, 23 मार्च 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७६
मास............चैत्र
पक्ष..............कृष्ण
तिथि.............चतुर्दशी
वार...............सोमवार
दिनांक..........२३-३-२०२०






🙏🏽🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:⏩ " विनम्र भाव से ऐसे दान करना चाहिए जैसे उसके लेने से हम कृतज्ञ हुए।"

आपका सम्मान

*आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है, जो आपके सामने कहे गए,*


*बल्कि उन शब्दों में है, जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कहे जाते हैं...*
    

रविवार, 22 मार्च 2020

जनता कर्फ्यू

आज ये सिद्ध हो गया भारत देश के लोग आग्याकारी है जो 1 ही आवाज में अपने देश के लिए एक साथ खड़े हो सकते है 
यह सिद्ध हो गया भारतवासी एक आवाज में संघठितहो सकते है बस आवाज देने वाले में दम होनी चाइये। 
मुझे आज गर्व है जिस तरह हमने पहले भी सुभाष चन्द्र जी के द्वारा एकत्रित होक अपने देश को आजाद करने में भूमिका निभाई थी ये उन्ही का वंशज है। 
हम सब कोरोना मुक्त भारत बना कर सभी देशों को ये सिद्ध कर देंगे कि हम जापान जैसे देशों की तरह राष्ट्रप्रेमी है ।  
मानो या ना मानो ऐसा प्रधानमंत्री ना मिला ना मिलेगा जिसने खौफ के माहौल में भी त्यौहार जैसी स्थिति पैदा कर दी।
 दिल खुश हो गया।
हम सब आपके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ।

We support our primeminister.
#narendramodi #PMMODI

परिवर्तन

हौसले है बुलंद बस आपका साथ चाहिए।।

परिवर्तन लाने के लिए आपका विश्वास चाहिए।।

आपकी पहचान

सब आपको प्रिय है, 
      ये आपकी परख है, 

आप किसी को प्रिय हो
        ये आपकी पहचान है।