शुक्रवार, 15 मई 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............अष्टमी
वार................. शुक्रवार
दिनांक.............१५-५-२०२०






🙏🏽 🍁 सुप्रभातम 🍁

 सुविचार:⏩ " भाग्य साहसी का साथ देता है। "

बुधवार, 13 मई 2020

एक निवेदन

🙏🏻 🙏🏻

*चलो आज से एक नया काम शुरू करें*👍🏻
सामान खरीदते समय *MRP* और *Expiry Date* के साथ साथ
*Made In India* भी चेक करें ।

यदि *130 करोड़ भारतीय* एक दूसरे का ही सामान खरीदे तो हमे विश्व शक्ति बनने से कोई नही रोक सकता

*आत्मनिर्भर 🇮🇳भारत🙏🏻*

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............षष्ठी
वार.................बुधवार
दिनांक.............१३-५-२०२२


🙏🏽 💐 वंदे मातरम् 💐

           सुविचार
              👇

 " दूसरों के दुर्भाग्य से बुद्धिमान बनना,
अपने स्वयं के दुर्भाग्य से बुद्धिमान होने की तुलना में ज्यादा अच्छा है।"

मंगलवार, 12 मई 2020

सुविचार

" सामान्यतः वह सबसे बड़ा मूर्ख है जो स्वयं को सबसे अधिक बुद्धिमान समझता है।"

             👆
          सुविचार

🚩 जय श्री राम 🚩 🙏🏽





विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............पंचमी
वार.................मंगलवार
दिनांक.............१२-५-२०२०

सोमवार, 11 मई 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................कृष्ण
तिथि...............चतुर्थी
वार.................सोमवार
दिनांक.............११-५-२०२०





🙏🏽 🕉 ॐ नमः शिवाय 🕉

सुविचार:▶ " एक बिंदु *( . )* का अर्थ होता है समाप्त होना परन्तु
 इसमें दो और बिंदु लगा दें *( ... )* तो यह निरंतरता का प्रतीक बन जाता है, इसी अनन्त निरंतरता के साथ हम चलते रहे सफलता हमारे क़दमों में होगी।"

रविवार, 10 मई 2020

आज पूरी दुनिया एक ही उम्र की है!



 *आज एक बहुत ही खास दिन है. हर 1,000 साल में केवल एक मौका होता है।*

 *आपकी आयु + आपके जन्म का वर्ष = 2020 है..*

यथा-
*उम्र 37+ वर्ष 1983= 2020*

 *यह इतना अजीब है कि विशेषज्ञ भी इसे नहीं समझा सकते हैं..!*
   *अगर विश्वास नहीं हो तो अपनी उम्र और जन्म वर्ष जोड़ कर ( + ) देख ले --- 2020 ही आयेगा*

corona से सावधानी के लिए, बचना है तो ध्यान रखना ही पड़ेगा

अगर हम इन बारीक बातो पर ध्यान  देंगे तभी सुरक्षित रह सकते है, देखे कितनी बारीक बाते हो सकती है corona से सावधानी के लिए, बचना है तो ध्यान रखना ही पड़ेगा ।इसे बार बार पढ़ें, यही जीवन है

 *जैसे* 
 *1* --  नोट की अदला बदली करना, थूक लगाकर नोट गिनने से बचे । वापस आए हुए पैसे को 3 दिनों तक न छुए जरूरी हो तो प्रेस करले ।
 *2* - सब्जी को सलाद के रूप में कच्ची खाने में सावधानी बरते, धनिया, पालक से भी बचें , 
 *3* - सब्जी काटते वक़्त  सब्जी फैलाकर न काटे,  जिस बर्तन में सब्जी रखी हो बाद में इन्हीं बर्तनों को, चाकू व हाथ को साबुन से धो ले । *
  *हो सके तो सूखी सब्जियां* खाएं ।
 *4* - बाहर जाकर कहीं भी बेंच पर न बैठे ।  बाहर की हर वस्तु से टकराने से बचे।
 *5* . यदि घर के थोड़े भी बाहर गए हो चाहे टहलने या सब्जी के लिए तो रोड से आकर  अपनें पैरो को व चप्पल को घिसकर सर्फ के पानी से फिर हाथ को साबुन से 20 सेकंड तक बाहर ही धोए और घर मे दूर ही रखे। क्योंकि रोड पर भी संक्रमण हो सकता है,।
 *6* - यदि ज्यादा देर तक बाहर गए हो तो  हाथ पैर धोकर सीधे बाथरूम जाकर सभी कपड़ों को गर्म पानी में भिगो दे फिर नहा ले ।   
 *7* - बाहर जाते वक़्त मोबाइल पन्नी में रखे बाद ने वहीं पन्नी फेक दे या मोबाइल को बाहर जाते समय न छुए जरूरी हो तो स्पीकर मोड़ पर बात करे । मोबाइल बड़ा खतरा है, इसलिए बाहर होने पर इसे हाथ न लगाए ।
 *8* -  अगर आपने गेस सिलेंडर मंगाया है तो उसे  4-5 दिन तक न छुए ।
 *9* - किसी से बात करते  हुए मूह से थूक उड़ता ही है इसलिए हमेशा मास्क पहने, दूरी बनाकर बात करे।
 *10* - मित्र पड़ोसी के साथ ओवर कॉन्फिडेंस में एकजुट होकर पास पास न बैठे।
 *11* - किसी ने भोजन दिया हो तो रोटी सब्जी को दुबारा गर्म करना न भूले ।
 *12* - गमछा, रुमाल, या मास्क पर
 बार बार हाथ लगाने से खतरा और ज्यादा होता है, इसलिए  इनको रोज धोए । मास्क ,गमछा, रुमाल, एक ही तरफ से पहने । ऊपरी हिस्सा अंदर कभी न आने पाए।
 *13* - बाहर से आई हुई प्रत्येक वस्तु को जल्दी हाथ न लगाए बहुत सी पालीथीन वाली चीजों को सर्फ से अच्छी तरह से धोए या गर्म पानी में खाने वाला सोड़ा डालकर धूप में रखे । **दवाई (रेपर)को तो अवश्य ही साबुन से धोए ** 
 *14* - सब्जी, फल के ठेले वालों व कचरे की गाड़ी से दूरी बनाए।
 *15* - राशन की दुकान पर कोई जाए तो वहां बहुत ही ज्यादा सावधानी रखे ।
 *16-* बाहर जाते समय मास्क व *चशमे* का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा करे, क्योंकि आख में हाथ लग सकता है ।
 *17* -  3 लेयर के कपड़े के 2- 3 मास्क रखे, उसे बार बार धोए व बदले। *मास्क को बीच  से कभी न छुएं साइड से ही पकड़े*
 *18-*  अपने किचन में मक्खी, काक्रोच, छिपकली, व चूहे न आने दे सभी खाने की हर वस्तु को ढककर रखें व बर्तन दुबारा धोकर युज करे ।
 *19* - घर में बाथरूम में, सीढ़ी पर ध्यान से चले, अभी docter की कमी है .
 *20* - देर तक सांस रोकने की प्रैक्टिस व अन्य योगा भी करे । गुड , सोंठ, दालचीनी, तुलसी, काली मिर्च ,मुनक्का का काढ़ा बनाकर अवश्य उपयोग में लेवे और हल्दी के दूध का सेवन अवश्य करें ा 
 *21-* हींग का व अन्य सभी मसाले का उपयोग खाने में जरूर करे।🙏🏻
     इन सब बातों का विशेष रूप से पालन कीजिये, ताकि आपका परिवार  सुरक्षित रह सके  *असावधानियां* पूरे परिवार को ले डूबेगी,कृपया लापरवाही न करें व ओवर कांफिडेंस में नही रहें।
ये बात सभी को बता सकते है, समझा सकते है।

*ये आपका फर्ज है इस वक़्त ये बातें भोजन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है* I  इसे *बार बार पोस्ट* करने में *संकोच न करे,* ये पोस्ट सभी के लिए लाइफ में  *महत्वपूर्ण* है।
धन्यवाद
             वक़्त अभी नाजुक दौर में है, अतः घर पर परिवार के साथवरहे, सुरक्षित रहे ।

       🙏🏻