बुधवार, 17 जून 2020

चीन ने किए हमारे 20 जवान शहीद

आज बहुत दुःख की बात है आज हमारे 20 जवान शहीद हो गए जिसमे से 1 मेजर ओर बाकी सैनिक थे , चीन ने हमे 1962 में धोखा दे कर हमसे हमारा अक्साई चीन वाली जमीन हमसे छीनी ओर आज उस जगह से ओर आगे बढ़ने के लिए वो हमारे सेनिको को मार रहा है ये बोल कर की ये जगह उसकी है । आज हम पाक अधिकृत कश्मीर लेने की बात करते है तो हम कैसे भूल जाते है हमारा 1 ओर क्षेत्र पर चीन कब्जा करके बैठा है हम उसे लेने के बारे में क्यों विचार नही करते अगर आप सभी लोग चाहते हो कि हम चीन को भी मुह तोड़ जवाब दे तो आज से प्रण ले हम चीन का सामान नही लेंगे ओर अपने देश को आत्म निर्भर बनायेगे , हमारे प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आत्म निर्भर भारत की बात करते है क्यों ना हम संपूर्ण रूप से उनका साथ दे और चीन को बता दे ये 1962 वाला भारत नही है जो तुम जैसा करोगे ओर हम देखते रहेगे ।

हमारे देश मे चीन का सामान वो लोग नही लेते जिनके घर वाले बॉर्डर पर होते है तो आप लोग भी या तो तब समझोगे जब आपका कोई वाह होगा , आज हमने 20  देश भक्त खोये है जो हमारे लिए शहीद हो गए , 
मुझे नही लगता ये मेरा वो भारत है जिसने माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी के कहने पर 1 समय का भोजन छोड़ दिया था ताकि हमारे सैनिक भूख की वजह से नही लड़ पाए वो भर पेट खाना खाये ओर हम उनके साथ ही कभी ये ना सोचे वो हमसे अलग है 50 साल हो गए युद्ध को परन्तु हम सब ये भूल गए हमने कितने साथियों को खोया है इसलिये हम सब अभी से चीन से आये हुए सामान अब नही लेगे ये प्रण करते है आपको में चीनी समान की लिस्ट दे दूंगा जिससे आपको उनको नही लेना और अपने पास के दुकान दार से भी उसको बेचने से मना करना है 
सःधन्यवाद

मंगलवार, 16 जून 2020

content


शैतान इंसान से : - धरती पर बोझ....  तेरी क्या औकात है मेरे सामने ... 
इंसान शैतान से बड़े प्रेम से :-  में ईश्वर का बनाया नायब तोफा हु  इस धरती पर ... जिससे तू भी मुझसे जलता है 


2. 
लड़की लड़के से :- तुम मेरे साथ क्यों हो...??

लड़का लड़की से :- क्योंकि तुम्हारी दुनिया मेरे साथ जो है ।

3.
एक दोस्त दूसरे दोस्त से :- यार तू इतना बेवकूफ कैसे है ??? 
दूसरा दोस्त पहले दोस्त से :- यार माँ भी सही कहती है की अपने दोस्तों की संगत छोड़ दे वो बेवकूफ भी तुझे भी वैसे ही समझेगे ....😂🤣🤣🤣

4.  भाई बहन से : इस दुनिया मे सबसे inteligen कोन हे ..??
बहन भाई से : में  ।
भाई बहन से : ओर सबसे बड़ा बेवकूफ कोन है 
बहन भाई से : अपने भाई के हाथ में आयना देते हुए .. देख ले खुद ही ...🤣🤣😂😂



सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............एकादशी
वार..................मंगलवार
दिनांक.............१६-६-२०२०






🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:▶ " जीवन सुखद है। मृत्यु शांतिपूर्ण है। यह तो केवल संक्रमण है जो कष्टकारी है।"

सोमवार, 15 जून 2020

स्वविवेक

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............दशमी
वार..................सोमवार
दिनांक.............१५-६-२०२०






🙏🏽🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:➡" स्वविवेक जाग्रत होना ईश्वर की प्रतिछाया प्राप्त होने जैसा समान है।"

शनिवार, 13 जून 2020

आइना

कुछ तो है जो आइना देख नही पाता इसलिए जरूरी है अपना अक्स देखना 

आइना

कुछ तो है जो आइना देख नही पाता इसलिए जरूरी है अपना अक्स देखना 

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............अष्टमी
वार..................शनिवार
दिनांक.............१३-६-२०२०






🙏🏽🌼 सुप्रभात 🌼

सुविचार:↔" मौत प्रकाश को ख़त्म करना नहीं है, ये सिर्फ दीपक को बुझाना है क्योंकि सुबह हो गयी है।"