सोमवार, 6 नवंबर 2023

सुविचार

विक्रम संवत...........२०८०
मास...................कार्तिक
पक्ष.....................कृष्ण
तिथि.....................नवमी
वार......................सोमवार
दिनांक................६-११-२०२३


🙏🏻 🕉️ ॐ शिवाय नमः 🕉️

सुविचार:▶️ " जीवन की दीर्घता की जगह जीवन की गुणवत्ता अधिक महत्त्व रखती है।"

रविवार, 5 नवंबर 2023

रोज़ 'दिवाली' होती है

जब मन में हो मौज बहारों की
चमकाएँ चमक सितारों की,
जब ख़ुशियों के शुभ घेरे हों
तन्हाई  में  भी  मेले  हों,
आनंद की आभा होती है 
*रोज़ 'दिवाली' होती है ।*

       जब प्रेम के दीपक जलते हों
       सपने जब सच में बदलते हों,
       मन में हो मधुरता भावों की
       जब लहके फ़सलें चावों की,
       उत्साह की आभा होती है 
       *रोज़ दिवाली होती है ।*

जब प्रेम से मीत बुलाते हों
दुश्मन भी गले लगाते हों,
जब कहींं किसी से वैर न हो
सब अपने हों, कोई ग़ैर न हो,
अपनत्व की आभा होती है
*रोज़ दिवाली होती है ।*

       जब तन-मन-जीवन सज जाएं
       सद्-भाव  के बाजे बज जाएं,
       महकाए ख़ुशबू ख़ुशियों की
      मुस्काएं चंदनिया सुधियों की,
      तृप्ति  की  आभा होती  है
      *रोज़ 'दिवाली' होती है .*।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

सुविचार

विक्रम संवत...........२०८०
मास...................कार्तिक
पक्ष.....................कृष्ण
तिथि.....................सप्तमी
वार......................शनिवार
दिनांक..............४-११-२०२३


🙏🏻 🌷शुभम मंगल 🌷

सुविचार:➡️ " हम अगर किसी चीज़ की कल्पना कर सकते हैं तो उसे साकार भी कर सकते हैं।"

टिमटिम दीपशिखा दीपक की कहती है

टिमटिम दीपशिखा दीपक की 
कहती है

आस और विश्वास के तले
सुख की रानी रहती है
आँख कली की सूर्य-तेज की किरणों से जा टकराये 
तभी महकते नये फूल की उन्नति पाकर खिल पाये
उधर धूप से छुपकर रहने वाली पत्ती गिरती है 
टिमटिम दीपशिखा दीपक की 
कहती है
पन्थ भले ही बोझिल हो लेकिन राही मतवाला हो
उजली उजली नज़र हँस पड़े भले अंधेरा काला हो
मन के उजलेपन से टकराकर हर बाधा ढहती है
टिमटिम दीपशिखा दीपक की
कहती है

गाये स्वेद बहाने वाला हाथ बढ़ाने वाला गाये 
चट्टानों पर कठिन फावड़ा निडर उठाने वाला गाये 
अकड़े पत्थर के नीचे से कलकल सरिता बहती है
टिमटिम दीपशिखा दीपक की
कहती है 
🙏🌸🌹🌺🌺🌹🌸🙏🕉🕉🕉

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

सुविचार

विक्रम संवत...........२०८०
मास...................कार्तिक
पक्ष.....................कृष्ण
तिथि.....................षष्ठी
वार......................शुक्रवार
दिनांक..............३-११-२०२३


🙏🏻 🌸 सुप्रभातम् 🌸

सुविचार:⏩ " हम अँधेरे से मत डरे सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं।"

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

सुविचार

विक्रम संवत...........२०८०
मास....................आश्विन
पक्ष.....................कृष्ण
तिथि.....................पंचमी
वार......................गुरूवार
दिनांक..............२-११-२०२३

🙏🏻 🌺 भारत माता की जय 🌺

सुविचार:👉 " अगर कोई *"पीडा़"* में है और इससे हमको कोई *पीड़ा* नहीं होती, तो.. इसका सीधा सा मतलब है कि हमने अपनी *"मानवता"* खो दी है..।"

बुधवार, 1 नवंबर 2023

सुविचार

विक्रम संवत...........२०८०
मास....................आश्विन
पक्ष.....................कृष्ण
तिथि.....................चतुर्थी
वार......................बुधवार
दिनांक..............१-११-२०२३





🙏🏻 🌻 वंदेमातरम 🌻

सुविचार:- " परमात्मा ने हमें जो कुछ दिया है अगर वो सराहा ना जाए.. तो हमारे जीवन में प्रसन्नता की मात्रा सदैव कम ही बनी रहती है..।"