सोमवार, 30 सितंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............अश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............द्वितीया
वार..............सोमवार
दिनांक...........३०-९-२०१९




🙏🏽 🚩 जय भवानी मां 🚩

सुविचार:↔ " लक्ष्य जितना बड़ा होता है, उसका रास्ता भी उतना ही लंबा और बीहड़ होता है।"

शनिवार, 28 सितंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............अश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अमावस्या
वार..............शनिवार
दिनांक...........२८-९-२०१९




🙏🏽 🍁 सुप्रभातम् 🍁

सुविचार:👉 " जहां संकल्प बड़ा होता हैं, वहां विपदा और संकट बड़े नहीं हो सकते।"

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............अश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............त्रयोदशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२७-९-२०१९




🙏🏽 💐 शुभम मंगल 💐

सुविचार:▶ " सार्थकता प्राप्त करने के लिए स्पष्ट चित्र बिल्कुल अनिवार्य है।"

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

लघुकथा

मैं पैदल घर आ रहा था । रास्ते में एक बिजली के खंभे पर एक कागज लगा हुआ था । पास जाकर देखा, लिखा था:  

कृपया पढ़ें

"इस रास्ते पर मैंने कल एक 50 का नोट गंवा दिया है । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता । जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते हैं ।" ...

यह पढ़कर पता नहीं क्यों उस पते पर जाने की इच्छा हुई । पता याद रखा । यह उस गली के आखिरी में एक घऱ था । वहाँ जाकर आवाज लगाया तो एक वृद्धा लाठी के सहारे धीरे-धीरे बाहर आई । मुझे मालूम हुआ कि वह अकेली रहती है । उसे ठीक से दिखाई नहीं देता ।

"माँ जी", मैंने कहा - "आपका खोया हुआ 50 मुझे मिला है उसे देने आया हूँ ।"

यह सुन वह वृद्धा रोने लगी ।

"बेटा, अभी तक करीब 50-60 व्यक्ति मुझे 50-50 दे चुके हैं । मै पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, । ठीक से दिखाई नहीं देता । पता नहीं कौन मेरी इस हालत को देख मेरी मदद करने के उद्देश्य से लिख गया है ।"

बहुत ही कहने पर माँ जी ने पैसे तो रख लिए । पर एक विनती की - ' बेटा, वह मैंने नहीं लिखा है । किसी ने मुझ पर तरस खाकर लिखा होगा । जाते-जाते उसे फाड़कर फेंक देना बेटा ।'मैनें हाँ कहकर टाल तो दिया पर मेरी अंतरात्मा ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि उन 50-60 लोगों से भी "माँ" ने यही कहा होगा । किसी ने भी नहीं फाड़ा ।जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है..
परमात्मा और अपनी अंतरआत्मा..!! मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता से भर गया । जिसने इस वृद्धा की सेवा का उपाय ढूँढा । सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं , पर इस तरह की सेवा मेरे हृदय को छू गई । और मैंने भी उस कागज को फाड़ा नहीं ।मदद के तरीके कई हैं सिर्फ कर्म करने की तीव्र इच्छा मन मॆ होनी चाहिए
🌿
                 *कुछ नेकियाँ*
                    *और*

                *कुछ अच्छाईयाँ ..*

  *अपने जीवन में ऐसी भी करनी चाहिए,*

          *जिनका ईश्वर के सिवाय..*

          *कोई और गवाह  ना हो...!!*

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............अश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............द्वादशी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२६-९-२०१९




🙏🏽 🌷 भारत माता की जय 🌷

सुविचार:- " सब मनुष्यों के कर्मों का लक्ष्य उन्नति की चरम सीमा को प्राप्त करना है।"

NO PLASTIC IN NAVRATRI

*विनम्र निवेदन*

नवरात्रि का त्योहार आने वाला है  प्रथा अनुसार अष्टमी और नवमी के दिन बालिका रूपी देवियों को हम कंजक के रूप में पूजते हैं, और उपहार स्वरूप भेंट भी देते हैं

आमतौर पर देखा गया है कि यह उपहार सस्ते प्लास्टिक या पुनर्नवीनीकरण किए गए प्लास्टिक से बनाए जाते हैं,  प्लास्टिक की बनी ये प्लेटें, कटोरिया और डिब्बे बहुत ही निम्न स्तर के प्लास्टिक के मेटेरियल से बनाए जाते हैं, और उनमें गरम गरम हलवा पूरी परोसा जाता है, जो की सेहत के लिए बहुत ही घातक और जानलेवा है ।
हमारी पृथ्वी पहले ही प्रदूषण का संताप झेल रही है ।
*अतःआप सबसे आग्रह है कि हम सब इस प्लास्टिक को त्यागें और देवी रूपी कंजको को लेखन सामग्री ( Pencil, Eraser, Sharpner, Notebooks etc.) का उपहार भेंट करते हुए शिक्षा का प्रसार करें।*

कृप्या अपने मित्रों और सगे संबंधियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों ।
*आइए हम सब पृथ्वी को प्लास्टिक रहित बनाने की ओर कदम बढ़ाए ।*

*NO PLASTIC IN NAVRATRI*
🙏🙏

बुधवार, 25 सितंबर 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७६
मास.............अश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२५-९-२०१९




🙏🏽 🌺 वंदे मातरम् 🌺

       सुविचार
          👇

" हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिये सहज प्रवृत्तियों को होम कर देना होता है।"