शुक्रवार, 29 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............नवमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक...........२९-३-२०१९




🙏🏽🌷 शुभम मंगल 🌷

सुविचार:➡ " सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है।"

गुरुवार, 28 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अष्टमी
वार..............गुरूवार
दिनांक...........२८-३-२०१९




🙏🏽💐 भारत माता की जय 💐

सुविचार:↔ " अत्याचारी से बढ़कर अभागा व्यक्ति दूसरा नहीं, क्योंकि विपत्ति के समय कोई उसका मित्र नहीं होता।"

बुधवार, 27 मार्च 2019

लड़कियों के पास जीवन में केवल एक ही माँ होती है.

बचपन में
खाना मनपसन्द न हो
तो माँ कई और ऑप्‍शन देतीं...

अच्‍छा घी लगा के
गुड़ के साथ रोटी खा लो.

अच्‍छा आलू की
भुजिया बना देती हूँ चलो.

अच्छा चलो
दूध के साथ चावल खा लो...

माँ नखरे सहती थी,
इसलिए उनसे लड़ियाते भी थे.

लेकिन
बाद में किसी ने
इस तरह लाड़ नहीं दिखाया.

मैं भी अपने आप
सारी सब्जियाँ खाने लगीं.

मेरे जीवन में
माँ केवल एक ही है,
दोबारा कभी कोई माँ नहीं आई.

पति कब
छोटा बच्‍चा हो जाता है,
कब उस पर मुहब्‍बत से ज्‍यादा दुलार बरसने लगता है... पता ही नहीं चलता.

उनके सिर में
तेल भी लग जाता है,
ये परवाह भी होने लगती है कि उसका पसन्दीदा (फेवरेट) खाना बनाऊँ, उसके नखरे भी उठाए जाने लगते हैं.

लड़कों के
जीवन में कई माँएँ आती हैं,

बहन भी माँ हो जाती है,

पत्‍नी तो होती ही है....

बेटियाँ भी
एक उम्र के बाद
बूढ़े पिता की माँ ही बन जाती हैं.

लेकिन
लड़कियों के पास
जीवन में केवल एक ही माँ होती है.

बड़े होने के बाद
उसे दोबारा कोई माँ नहीं मिलती, वो लाड़-दुलार, नखरे, दोबारा कभी नहीं आते.

लड़कियों को
जीवन में केवल और केवल
एक बार हाँ एक ही बार मिलती है माँ.

सभी बेटियों को सादर समर्पित..

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक...........२७-३-२०१९



🙏🏽 🌺 वंदे मातरम् 🌺

सुविचार:▶ " हम मित्र का सम्मान करे, पीठ पीछे उसकी प्रशंसा करे और आवश्यकता पड़ने पर उसकी सहायता करे।"

मंगलवार, 26 मार्च 2019

Hearts breakers

Sometime there is no need because they have someone but one day will be come and think everytimes wrong with me... But I will be there ... And she is upset only me and I'm always in the mind.

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............षष्ठी
वार..............मंगलवार
दिनांक...........२६-३-२०१९




🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:⏩ " भय सदैव अज्ञानता से पैदा होता है।"

सोमवार, 25 मार्च 2019

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............फाल्गुन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक...........२५-३-२०१९




🙏🏽 🌼 हर हर महादेव 🌼

        सुविचार
           👇

" जो चुनौतियों का सामना करने से डरता है, उसका असफल होना तय है।"