शनिवार, 29 अगस्त 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................भाद्रपद
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............एकादशी
वार..................शनिवार
दिनांक.............२९-८-२०२०






🙏🏽 🌺 शुभम मंगल 🌺

सुविचार↔ " यदि हार की कोई  सम्भावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं।"

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

तेजादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

लीलन घोड़ी सोवनी 
मोतिया जड़ी लगाम 
खरनालिया रा वीर तेजाजी  ने  
झुक झुक करू प्रणाम
   तेजादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................भाद्रपद
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............दशमी
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............२८-८-२०२०

🙏🏽 🌻 सुप्रभातम 🌻

सुविचार⏩ " असफलता महज एक अवसर है फिर से शुरुआत करने का, इस बार ओर बुद्धिमानी से।"

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

भूकंप अब गूगल की वजह से पहले ही पता लग जायेगा

गूगल ने अभी हाल ही कि रिसर्च में बताया है कि वो जानते थे भूकंप को कोनसे देश मे आने वाला है पर उस समय वो शोध कर रहे थे तो कोई जानकारी बिना किसी पुष्टि के भर नही निकाली पर अब उनका शोध पूरा हो गया है तो शोधकर्ताओं ने पूर्ण विश्वास से बताया है कि हमे अब भूकंप का पता वो पहले ही बता देंगे किसी भी देश को ओर इसकी जानकारी गूगल के निर्देश सुन्दर पिचाई ने अपनी twitter में दी है जिसमे उन्होंने बताया है कि समुन्दर के अंदर internet के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया जाता है जो  केबल ऑप्टिकल फाइबर से बने होते हैं जो 204,190 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से यात्रा करने वाले प्रकाश के रूप में डेटा ले जाने में सक्षम होते हैं। के रूप में स्पंदन प्रकाश केबल के पार हजारों किलोमीटर की यात्रा कर सकता है, यह विकृतियों का सामना करता है। प्राप्त अंत इन प्रकाश दालों का पता लगाता है और विकृतियों को ठीक करने के लिए एक डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रकाश में एक संपत्ति है जिसे ऑप्टिकल ट्रांसमिशन के हिस्से के रूप में ट्रैक किया गया है, यह ध्रुवीकरण (एसओपी) की स्थिति में है। "एसओपी केबल के साथ यांत्रिक गड़बड़ी की प्रतिक्रिया में बदलता है और इन गड़बड़ियों को ट्रैक करने से हमें भूकंपीय गतिविधि का पता लगाने में सक्षम होता है," कंपनी ने समझाया। जबकि कंपनी ने 2013 में परियोजना शुरू की, प्रयोग 2019 में हुआ और तब से, यह मैक्सिको और चिली में मध्यम तीव्रता केकुछ भूकंपों का पता लगाने में सक्षम है। भारत में निश्चित रूप से इस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है जो लगभग तीन-चार महीनों से कई हल्के भूकंपों का सामना कर रहा है
भूकंप की जानकारी 10 मिटन पहले ही पता लग जायेगी जो गूगल को ऑप्टिकल फाइबर की मदत से वो बता देंगे । 

भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाये?

भारत हमेशा से ही विश्वगुरु रहा है परन्तु अराजकता के कारण हम सदियों पीछे आगये है इसे हमे दूर करने में ज्यादा समय नही लगे अगर हम सब एक साथ कार्य करे इसके लिये हमे निम्न प्रकार के कार्य करने पड़ेंगे जो निम्नाकित है 

1) खेती को बढ़ाना होगा इसके लिए जहाँ जगह जो वह हम सब लोग खेती करे अपने घर के आंगन में भी छोटी सब्जिया उगाये ओर उसका उपयोग करे 
इससे आपका घर का खर्चा भी कम होगा और जैविक सब्जी का उपयोग ज्यादा होगा

2 हम सभी को अपने घर के बहार 1 फल का पेड़ लगाना चाहिए जैसी की आम जामुन आवला इत्यादि इससे हमारे जो लघु उद्योग है उनको आने वाले 5 सालों में फायदा मिलेगा जैसे कि आम का अचार आवले का मुरबा जामुन का रस इस प्रकार के अनेक लाभ प्राप्त होंगे और घरों की स्त्रियां इन सभी कार्यो को घर पर रह कर आसानी से कर पायेगी ओर सभी लोगो के आमदनी में भी इजाफा होगा।

3 इंडस्ट्रीज सेक्टरों में राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार की सामंजस्य से मिलकर काम करना होगा इससे राज्य सरकार बहुत अच्छे तरीके  से स्थानीय लोगो के हुनर को देखते हुए कारखानों का निर्माण कर सकती है 

बुधवार, 26 अगस्त 2020

श्रेष्ठ व्यक्ति

एक श्रेष्ठ व्यक्ति अपनी बोली में भले पीछे हो, लेकिन अपने कर्म में हमेशा आगे रहता है। 🙏🏽शुभ संध्या🙏🏽

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................भाद्रपद
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............अष्टमी
वार..................बुधवार
दिनांक.............२६-८-२०२०






🙏🏽 🌸 वंदेमातरम 🌸

सुविचार👉 " सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है,और बिना तैयारी के असफलता निश्चित है।"