1) खेती को बढ़ाना होगा इसके लिए जहाँ जगह जो वह हम सब लोग खेती करे अपने घर के आंगन में भी छोटी सब्जिया उगाये ओर उसका उपयोग करे
इससे आपका घर का खर्चा भी कम होगा और जैविक सब्जी का उपयोग ज्यादा होगा
2 हम सभी को अपने घर के बहार 1 फल का पेड़ लगाना चाहिए जैसी की आम जामुन आवला इत्यादि इससे हमारे जो लघु उद्योग है उनको आने वाले 5 सालों में फायदा मिलेगा जैसे कि आम का अचार आवले का मुरबा जामुन का रस इस प्रकार के अनेक लाभ प्राप्त होंगे और घरों की स्त्रियां इन सभी कार्यो को घर पर रह कर आसानी से कर पायेगी ओर सभी लोगो के आमदनी में भी इजाफा होगा।
3 इंडस्ट्रीज सेक्टरों में राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार की सामंजस्य से मिलकर काम करना होगा इससे राज्य सरकार बहुत अच्छे तरीके से स्थानीय लोगो के हुनर को देखते हुए कारखानों का निर्माण कर सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें