हमारे देश की आजादी के🇮🇳🇮🇳इस पावन पर्व की आप सभी मित्रों को बहुत बहुत बधाई( जिस दिन हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त हुई।) मैं उन सभी वीरों का अभिनन्दन करती हुँ जिन्होंने इस महान देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी एंव जो अभी वर्तमान समय में इस महान देश की रक्षा की खातिर सरहद पर अपनी सेवा दे रहे है। मैं आप सभी नौजवानों का दिल से शुक्रियादा करती हूँ ईश्वर आपकी सदैव रक्षा करें। हम रहें या ना रहें लेकिन हमारा महान देश अन्नंत सदियों तक गौरान्वित होकर यह पर्व इसी हर्षोल्लास के साथ मनाता रहेगा।
जय हिन्द जय भारत 🙏🏻💞💗🇮🇳🇮🇳2020 स्वंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें 🥰मुझे अपने भारतीय होने पर 'गर्व था, गर्व है, गर्व रहेगा'। मेरा प्यारा "महान भारत" "आत्मनिर्भर" बनने की और अग्रसर है और वो दिन दूर नहीं जब फिर से हमारा देश "सोने की चिड़िया" कहलायेगा😇।
बहुत वर्षों बाद इस महामारी की वजह से हमारी शिक्षा नीति, स्वास्थ्य नीति, आर्थिक नीति, तकनीकी नीति में समयानुसार माननीय सरकार द्वारा सुधार किये गए है। जब कभी कोई आपदा आती है तो वो साथ ही "नये तरीकों एंव विचारों से जिंदगी जीने का सन्देश लाती" है, इस महामारी की लड़ाई मैं शामिल हमारे स्तंभों को हम शुक्रिया करते है जिनकी वज़ह से हम इस महामारी से निपटने की ओर अग्रसर है और बहुत जल्द हम सब मिलकर इस आपदा से भी आजाद हो जायेंगे। 🙏🏻🙏🏻
@विशाल नागर@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें