गुरुवार, 1 नवंबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............अष्टमी
वार..............गुरूवार
दिनांक.......... १-११-२०१८





🌻 भारत माता की जय 🌻🙏🏽

सुविचार:▶ " ईश्वर ने दूसरों को क्या दिया है, 
यह देखने में हम इतने व्यस्त होते हैं की,

ईश्वर ने हमें क्या दिया है, 
वो देखने का हमें वक़्त ही नहीं होता है।"

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक.......... ३१-१०-२०१८




🍁 वंदे मातरम् 🍁 🙏🏽

सुविचार:👉 " जो हमेशा कहे मेरे पास समय नहीं है, 
असल में वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त-व्यस्त है।"

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

खाली पेट -​ (लघुकथा)

लगभग दस साल का बालक राधा का गेट बजा रहा है।
राधा ने बाहर आकर पूंछा
"क्या है ? "
"माता जी क्या मैं आपका बगीचा साफ कर दूं ?"
"नहीं, हमें नहीं करवाना।"
हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में "कृपया माता जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा।"
द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?"
"पैसा नहीं माताजी, खाना दे देना।"

" ओह !! अच्छे से काम करना।"
"लगता है, बेचारा भूखा है।पहले खाना दे देती हूँ। राधा बुदबुदायी।"
"ऐ
लड़के ! पहले खाना खा ले, फिर काम करना।

"नहीं माताजी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना।"
"ठीक है ! कहकर राधा अपने काम में लग गयी।"
एक घंटे बाद "माता जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं।"

"अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी पंक्ति से जमा दिए। यहाँ बैठ, मैं खाना लाती हूँ।"
जैसे ही राधा ने उसे खाना दिया वह जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा।"

"भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले। जरूरत होगी तो और दे दूंगी।"
"नहीं माताजी, मेरी बीमार माँ घर पर है। सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है,पर डाॅ साहब ने कहा है दवा खाली पेट नहीं खाना है।"

राधा रो पड़ी....
और अपने हाथों से मासूम को उसकी दूसरी माँ बनकर खाना खिलाया।
फिर... उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई .. और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी...
और कह आयी .. बहन आप बहुत अमीर हो....

जो दौलत आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चो को भी नहीं दे पाते ..
*खुद्धारी की* ...।

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

सुविचार

" हम असंभव समझे जाने वाला कार्य 
संभव करके दिखाये, 
वही हमारी प्रतिभा कहलायेगी।"

              🖕
           सुविचार

🌼 हर हर महादेव 🌼 🙏🏽




विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक..........२९-१०-२०१८

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

Sun Energy and Solar Energy

Sun energy is the best energy. So we used a solar power to observe and convert electrical energy. There is the best part of the conversation energy, because we know all energy conversion to hydro steam system and big plant to installed and big lang required and main power and maintenance but solar energy is the best part of the energy there is no need to big space and money and no main power to operated system. Only one time investment and save the earth and energy.

It's a amazing think 40 tone tree save if we installed solar power .

Secure natural resources to provide other new technology development and uses different way. So I will suggest you all humanity to install solar plant in your rooftop and uses daily life just like solar power bank, solar car etc.

We are to use like a plant and tree in our house and garden maintain in our house as we are using solar system in our house. If everyone using solar system then we are giving a gift our earth. Providing good environment our children and others. We disaid to install solar power in our house just like a plant.

Thanks if you understand my point and save the earth and free bad carbon earth.

Thank you.

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक..........२७-१०-२०१८



 शुभम मंगल  
सुविचार:↔ " प्रतिबद्ध मन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है,
पर अंत में उसे अपने परिश्रम का फल मिलेगा।"

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

Solar water Pump

Solar water Pump 


Roofurja
  


Solar pump is simple system integrated with solar power to run the pumping system. Solar Power is here directly converted to electrical energy which than convert to Alternative current (AC Current) or directly to the via controller. Hence the motor convert  the electrical energy to mechanical energy to run and uplift the water  from underground or ground level. the solar Pumping system is widely used in Irrigation work, Sprinkle water supply to Gardens , water supply etc. In such  project solar Module can be installed in a shadow free area , ground based or roof top and in suitable location the pump. The pump can be submersible or surface, depend upon the need of the project and customer.