समस्त मातृ शक्ति को नमन एवं *करवा चौथ* की हार्दिक शुभकामनाएं।
मनुष्य सदैव आपका *ऋणी* रहेगा।
आपने *जन्म दिया, शिक्षा दी.. प्रथम गुरु* हैं आप।
कभी *माँ बनकर जन्म* कभी *बहन* बनकर राखी तो कभी *सुहागन* बन के लंबी आयु की कामना तो कभी *पुत्री* बन के गौरवान्वित करवाया।
हम और समाज आपका यह *ऋण* कभी उतार नही पाएंगे।
*हे नारीशक्ति सहस्रों नमन*
*यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:*
है नारी तुम श्रेष्ठ हो और सदैव रहोगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें