रविवार, 7 अक्टूबर 2018

संयुक्त परिवार और एकता में ही शक्ति है

एक पत्थर ले और उस पत्थर को किसी जानवर (कुत्ते-बिल्ली) को मारिये...
आप देखेंगे कि जानवर डर के भाग जायेगा...

अब फिर पुन: पत्थर ले और एक मधुमक्खी के छत्ते पर मारे....
फिर देखिएगा कि मधुमक्खियां आपका क्या हाल करती हैं...

पत्थर वही है और आप भी वही है...
बस फर्क इतना है कि जानवर अकेला था और मधुमक्खियां समहू में थीं...

संयुक्त परिवार और एकता में ही शक्ति है...

*संयुक्त रहें खुश रहें।*🙏🏽

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें