शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

नटखट मिनी का जन्मदिन

हमारी छोटी सी नटखट सी मिनी कब बडी हो गयी...पता ही नही चला ...जब भी पीछे के पन्ने पलटते है तो बरबस आंखो के सामने वह दिन रेत की तरह से फिसल कर आंखो मे उसके बचपन की तस्वीर बना देती है... उसकी नटखट अठखेलियो को याद करके दिल को आज भी रात की रानी जैसी भीनी सी सुगंध से मन को प्रफुलित कर महका देती है और खुशियो से दामन को भर देती है उस प्यारी सी हमारी लाडली मिनी को जनमदिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाईया व मंगल शुभकामनाऐं...मिनी ..मां भगवती तुम्हारी हर इच्छा को पूरा करे हर सुख संसार का तुम्हार दामन मे हो ...इसी आशिर्वाद के साथ...जय माता दी...🌹 ऐसा कहते हुए भारती जी ने आशिर्वाद  दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें