मंगलवार, 30 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............दशमी
वार..................मंगलवार
दिनांक.............३०-६-२०२०





🙏🏽 🚩 जय श्री राम 🚩

           सुविचार
              👇

  " बच्चों को विदेशी लिपि की शिक्षा देना उनको राष्ट्र के सच्चे प्रेम से वंचित करना है।"

सोमवार, 29 जून 2020

सुविचार

"भाषा की समस्या का समाधान सांप्रदायिक दृष्टि से करना गलत है।"
               👆
             सुविचार

🙏🏽 🕉 हर हर महादेव 🕉





विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............नवमी
वार..................सोमवार
दिनांक.............२९-६-२०२०

रविवार, 28 जून 2020

हमेशा खुश

*हमेशा खुश रहना चाहिए,क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है !!*
               *सुप्रभात*

श्रेष्ठ वही है

 *श्रेष्ठ वही है जिसमें...*
*दृढ़ता हो, जिद नहीं.*
*बहादुरी हो, जल्दबाजी नहीं.*
*दया हो, कमजोरी नहीं.*
*ज्ञान हो, अहंकार नहीं*
*करूणा हो, प्रतिशोध नहीं*
*निर्णायकता हो, असमंजस नहीं....*
             *अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमजोरी समझने लगते हैं,  तो यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं...*
        *सुप्रभात* 
*आपका दिन मंगलमय और शुभ हो ।*

बिता हुआ कल

*आज का प्रेरक प्रसंग*

         !! *बिता हुआ कल* !!
----------------------------------------------

बुद्ध भगवान एक गाँव में उपदेश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि “हर किसी को धरती माता की तरह सहनशील तथा क्षमाशील होना चाहिए. क्रोध ऐसी आग है जिसमें क्रोध करने वाला दूसरोँ को जलाएगा तथा खुद भी जल जाएगा. ”सभा में सभी शान्ति से बुद्ध की वाणी सून रहे थे, लेकिन वहाँ स्वभाव से ही अतिक्रोधी एक ऐसा व्यक्ति भी बैठा हुआ था, जिसे ये सारी बातें बेतुकी लग रही थी। वह कुछ देर ये सब सुनता रहा फिर अचानक ही आग-बबूला होकर बोलने लगा।
 
“तुम पाखंडी हो. बड़ी-बड़ी बाते करना यही तुम्हारा काम. है। तुम लोगों को भ्रमित कर रहे हो. तुम्हारी ये बातें आज के समय में कोई मायने नहीं रखतीं “ ऐसे कई कटु वचनों सुनकर भी बुद्ध शांत रहे. अपनी बातोँ से ना तो वह दुखी हुए, ना ही कोई प्रतिक्रिया की ; यह देखकर वह व्यक्ति और भी क्रोधित हो गया और उसने बुद्ध के मुंह पर थूक कर वहाँ से चला गया।

अगले दिन जब उस व्यक्ति का क्रोध शांत हुआ तो उसे अपने बुरे व्यवहार के कारण पछतावे की आग में जलने लगा और वह उन्हें ढूंढते हुए उसी स्थान पर पहुंचा, पर बुद्ध कहाँ मिलते वह तो अपने शिष्यों के साथ पास वाले एक अन्य गाँव निकल चुके थे. व्यक्ति ने बुद्ध के बारे में लोगों से पुछा और ढूंढते-ढूंढते जहाँ बुद्ध प्रवचन दे रहे थे वहाँ पहुँच गया। उन्हें देखते ही वह उनके चरणो में गिर पड़ा और बोला, “मुझे क्षमा कीजिए प्रभु !”

बुद्ध ने पूछा : कौन हो भाई ? तुम्हे क्या हुआ है ? क्यों क्षमा मांग रहे हो ?” उसने कहा : “क्या आप भूल गए। .. मै वही हूँ जिसने कल आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया था. मै शर्मिन्दा हूँ. मै मेरे दुष्ट आचरण की क्षमायाचना करने आया हूँ.” भगवान बुद्ध ने प्रेमपूर्वक कहा : “बीता हुआ कल तो मैं वहीँ छोड़कर आया गया और तुम अभी भी वहीँ अटके हुए हो. तुम्हे अपनी गलती का आभास हो गया , तुमने पश्चाताप कर लिया ; तुम निर्मल हो चुके हो।

अब तुम आज में प्रवेश करो. बुरी बाते तथा बुरी घटनाएँ याद करते रहने से वर्तमान और भविष्य दोनों बिगड़ते जाते है. बीते हुए कल के कारण आज को मत बिगाड़ो.” उस व्यक्ति का सारा बोझ उतर गया. उसने भगवान बुद्ध के चरणों में पड़कर क्रोध त्यागका तथा क्षमाशीलता का संकल्प लिया; बुद्ध ने उसके मस्तिष्क पर आशीष का हाथ रखा. उस दिन से उसमें परिवर्तन आ गया, और उसके जीवन में सत्य, प्रेम व करुणा की धारा बहने लगी।


*शिक्षा*:-
मित्रों, बहुत बार हम भूत में की गई किसी गलती के बारे में सोच कर बार-बार दुखी होते और खुद को कोसते हैं। हमें ऐसा कभी नहीं करना चाहिए, गलती का बोध हो जाने पर हमे उसे कभी ना दोहराने का संकल्प लेना चाहिए और एक नई ऊर्जा के साथ वर्तमान को सुदृढ़ बनाना चाहिए।

शनिवार, 27 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............सप्तमी
वार..................शनिवार
दिनांक.............२७-६-२०२०





🙏🏽💐 सुप्रभातम 💐

सुविचार:▶ " जिस देश को अपनी भाषा और अपने साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता।"

शुक्रवार, 26 जून 2020

गोरी का झुमका

लड़खड़ाती बुढ़िया को उठाने भरे बाजार में कोई ना आया...

गोरी का झुमका क्या गिरा पूरा बाजार घुटनो पे आ गया।।

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............पंचमी
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............२६-६-२०२०





🙏🏽🌸 शुभम मंगल 🌸

सुविचार:➡ " भाषा विचार की पोशाक है।"

गुरुवार, 25 जून 2020

तलाश

मरने पर रोने बाले तो लाखों है मेरे.....
तलाश तो उसकी है जो मेरे रोने पर मर जाए.....

नज़रें

दीदार की  तलब हो तो नज़रें  जमाए रखना


 घूंघट, पर्दा, नकाब जो भी हो सरकता जरूर है।

नींद

ये कहाँ की रीत है,

रात सबकी है तो
नींद सबको आनी चाहिए

मोहब्बत फंस गई है लॉकडाउन में

1.
तुम वहाँ गांव में और हम यहाँ टाउन में,
मोहब्बत  फंस गई है लॉकडाउन में ।।


2.
निकाल तो देता इस दिल से तुम्हें एक पल में मगर
सरकार ने ये कह दिया कि “जो जहाँ है वो वहीं पर रहे”

ईश्क़ की आरज़ू

जो लम्हे तक़दीर में लिखे नही होते, 
उन  की आरज़ू को ही इश्क़ कहते हैं...!!!

रिश्ते निभाया कर

खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिशें हो तो भीग जाया कर ।
चांद लाकर कोई नहीं देगा ,
अपने चेहरे से जगमगाया कर ।
अरे कौन कहता है दिल लगाने को, कम-से-कम हाथ तो मिलाया कर ।।

मोहब्बत और चाय

मोहब्बत और चाय एक जैसी होती है,

हर बार वही नयापन हर बार वही ताज़गी..

ध्यान

आप जिस चीज पर ध्यान देना छोड़ देते हैं, वह नष्ट हो ही जाती है..... 

चाहे वह स्वास्थ्य हो, चाहे व्यापार हो, पैसा हो,चाहे संबंध हों अथवा पूरा जीवन ,अतः हर क्षेत्र में जागृति  रखें।


सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............चतुर्थी
वार..................गुरूवार
दिनांक.............२५-६-२०२०





🙏🏽🌷 भारत माता की जय 🌷

सुविचार:↔ " संस्कृत मां, हिंदी गृहिणी और अंग्रेजी नौकरानी है।"

बुधवार, 24 जून 2020

क्या विडंबना है! देखिए इन दोनों के कार्यों को।


340 ईस्वी में लिखित एक चीनी ग्रंथ में वर्णित चीनी पारंपरिक जड़ी बूटी चिकित्सा के आधार पर  मलेरिया की दवा और इलाज को पुख्ता करने वाली तू यू यू को 2015 में चिकित्सा का नोबल पुरस्कार मिला था। यू यू को चीनी सरकार ने लगभग 40 साल तक प्रोत्साहित किया, संरक्षण दिया। 

और भारत में आयुर्वेद, चरक और सुश्रुत संहिता जैसे प्राचीन प्रामाणिक ग्रंथों में उल्लिखित इलाज और जड़ी बूटियों पर रिसर्च करके यदि बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि प्रयोगशाला वाले corona के इलाज के लिए कोरॉनिल दवाई बनाते हैं तो उसका उपहास उड़ाते हुए उसको बिना परखे ही खारिज किया जा रहा है। खुद सरकार का आयुष मंत्रालय इसे प्रोत्साहित करने की बजाय हज़ार तरीके से इस पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति को हतोत्साहित करने पर आमादा है।      

सिकुलर कीड़े से ग्रसित आदतन  हर भारतीय पद्धति के विरोधियों से तो उम्मीद न थी कि वे इसका स्वागत करते पर सरकार से ये अपेक्षित था कि पतंजलि के इस नवीन दवाई को आगे बढ़ते हुए आयुष मंत्रालय प्रोत्साहित करता, और भी ट्रायल्स करता।

कोरोना की औषधि कोरोनिल क्लिनिकल ट्रायल ?

कल 23 जून 2020 को #पतंजलि ने #कोरोना की औषधि #कोरोनिल बना लेने और परीक्षण में सफल होने का दावा किया। लेकिन आयुर्वेद के सफल प्रयास को न पचाने वाला समूह उसके पीछे पड़ गया...आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने भी इसका प्रचार रोकने का आदेश जारी किया। उनको क्लिनिकल ट्रायल से लेकर सबका सबूत देना होगा, फिर उसका कई तरीके का परीक्षण होगा। हमारा मानना है कि इसे सकारात्मक तरीके से लिया जाए। जो भी जांच परीक्षण करना है तेजी से हो। आयुर्वेद का परीक्षण एलोपैथी तरीके से नहीं हो सकता। जिनको विश्वास है उनको खरीदने से नहीं रोका जाना चाहिए...

हां, एक बड़ा पहलू जरूर देखे क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट तो कम से कम नहीं है.... लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि अगर यह दवा कारगर साबित हो गई तो पूरी दुनिया भारतीय चिकित्सा पद्धति #आयुर्वेद की ओर मुड़ेगी। इसे इस रुप में देखिए। हमारे देश में अपनी ही विद्या का उपहास उड़ाने की आत्मघाती मानसिकता है। पतंजलि और #स्वामी_रामदेव का भी उपहास उड़ाया जा रहा है। एलोपैथ ने कोरोना के लिए कई महंगी दवाइयां सामने लाईं जिनसे ठीक होने की गारंटी तक नहीं तथा उनके बहुत से साइड इफ़ेक्ट भी है फिर भी उनका किसी ने उपहास नहीं उड़ाया। अपने देश में कुछ श्रेष्ठ करने की कोशिश हो रही है तो उस पर गर्व करना, उसका समर्थन करना हम कब सीखेंगे ?

पतंजलि को एक सप्ताह का समय देने में क्या समस्या है? 

कौन नहीं जानता कि इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़े माफ़ियाओं का कब्जा है। #मन्त्रालय से ले कर #नियामक_संस्थाओं तक में दवा माफ़ियाओं के एजेंट बैठे हुए हैं। 

किस आधार पर #Hydroxychloroquine का उपयोग और निर्यात किया गया? किस आधार पर #plasma_therapy की स्वीकृति दी गयी। किस आधार पर #ग्लेनमार्क को दवा बनाने की अनुमति दे दी गई लेकिन #रामदेवजी द्वारा निर्मित आयुर्वेद की दवा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया जाए बस। 

कोरोना वायरस के आयुर्वेदिक उपचार एवं सफल अनुसंधान का संक्षिप्त विवरण जो - #आचार्यबालकृष्ण जी ने प्रमाणों व सबूत के साथ रखा वो एक बार आप भी देखे फिर निर्णय करे....

जिन्हें ₹ 535/- वाली आयुर्वेद दवाई पर भरोसा नही हो...
वो 28000/ हजार प्रतिदिन वाला बैड बुक कराने के लिए स्वतंत्र है...

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............तृतीया
वार..................बुधवार
दिनांक.............२४-६-२०२०





🙏🏽🌼 वंदे मातरम् 🌼

सुविचार:↔ " जब से हमने अपनी भाषा का समादर करना छोड़ा तभी से हमारा अपमान और अवनति होने लगी।"

मंगलवार, 23 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............द्वित्तीया
वार..................मंगलवार
दिनांक.............२३-६-२०२०






🙏🏽🚩 जय जय सिया राम 🚩

सुविचार:⏩ " देश को एक सूत्र में बाँधे रखने के लिए एक ही भाषा की परम आवश्यकता होती है।"

सोमवार, 22 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................शुक्ल
तिथि...............प्रथमा
वार..................सोमवार
दिनांक.............२२-६-२०२०






🙏🏽🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:⏩ " विदेशी भाषा का किसी स्वतंत्र राष्ट्र के राजकाज और शिक्षा की भाषा होना सांस्कृतिक दासता है।"

शनिवार, 20 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............चतुर्दशी
वार..................शनिवार
दिनांक.............२०-६-२०२०






🙏🏽 🌻 सुप्रभातम् 🌻

सुविचार:👉 " हिंदी का काम देश का काम है, समूचे राष्ट्रनिर्माण का प्रश्न है।"

शुक्रवार, 19 जून 2020

भारत पाकिस्तान का भी युद्ध हो सकता है ?

#देशहित

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वक्त देश चारों तरफ से भयंकर समस्याओं से घिरा हुआ है चाहे कोरोना हो या इसे बनाने वाले चाईना हो. पाकिस्तान भारत पर हमला करने का कोई मौका नही छोङेगा यानि अगर चाईना के साथ हमारा युद्ध हुआ तो पाकिस्तान से भी हमें निश्चित लङना पङेगा मतलब दो तरफा युद्ध भारत की सेना को लङने के लिए तैयार रहना है. भारत सरकार पर भी इस वक्त चाईना से शहीद जवानों का बदला लेने का भारी दबाव है तो निश्चित ही सैन्य कार्रवाई होनी है और बदले में चाईना फिर से कारवाई करेगा.....इसका परिणाम होगा युद्ध. 

अब आपके जहन में सवाल की आप क्या कर सकते हैं तो हम आपसे यही अपील करते हैं कि पूर्ण रूप से चीनी सामान का बहिष्कार करें... इसे पढ़ कर भूले नहीं बल्कि अमल करें. चाईना का बहुत बड़ा बाजार भारत के ऊपर टीका है मतलब हमारे बहिष्कार से हमारी सेना आधा युद्ध यही जीत जायेगी.
दूसरी बात.... भारत में मानसून आ चूका है साथ में कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी खासकर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की गतिविधियां भी महीने के अंत में हो सकती है तो गत एक महीने से भारत के विभिन्न राज्यों में तेज भूंकप के झटके देखने को मिले हैं जो शायद एक बङी तबाही की ओर इशारा कर रहीं हैं तो सेना की जरूरत पङेगी ही  ..... लेकिन सेना युद्ध लङे या आपदा से लङे... इसलिए कृपया अगर आपके यहाँ कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो ज्यादा से ज्यादा एकजुटता दिखाते हुए स्वयं ही निपटें.

अत:, आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है सरकार व सेना का साथ दे... राजनीति से उनका मनोबल कम न करे! 
हमारी सेना को हथियारों से ज्यादा आपकी जरूरत है! 

जय हिंद 

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............त्रयोदशी
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............१९-६-२०२०






🙏🏽 🍁 शुभम मंगल 🍁

सुविचार:- " राष्ट्रभाषा के बिना स्वतंत्रता बेकार है।"

गुरुवार, 18 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... द्वादशी
वार..................गुरुवार
दिनांक.............१८-६-२०२०





🙏🏽 🌺 भारत माता की जय 🌺

                 सुविचार
                   👇

" आविष्कार युवावर्ग की प्रतिभा है जबकि निर्णय वृद्ध लोगों की प्रतिभा है।"

बुधवार, 17 जून 2020

सुविचार

" आपकी प्रतिभा आपको ईश्वर का उपहार है, आप इसके साथ जो करते हैं वो आपकी तरफ से ईश्वर को उपहार है।"
                  👆
               सुविचार

🙏🏽 🌸 वंदे मातरम 🌸




विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............एकादशी
वार..................बुधवार
दिनांक.............१७-६-२०२०

चीन ने किए हमारे 20 जवान शहीद

आज बहुत दुःख की बात है आज हमारे 20 जवान शहीद हो गए जिसमे से 1 मेजर ओर बाकी सैनिक थे , चीन ने हमे 1962 में धोखा दे कर हमसे हमारा अक्साई चीन वाली जमीन हमसे छीनी ओर आज उस जगह से ओर आगे बढ़ने के लिए वो हमारे सेनिको को मार रहा है ये बोल कर की ये जगह उसकी है । आज हम पाक अधिकृत कश्मीर लेने की बात करते है तो हम कैसे भूल जाते है हमारा 1 ओर क्षेत्र पर चीन कब्जा करके बैठा है हम उसे लेने के बारे में क्यों विचार नही करते अगर आप सभी लोग चाहते हो कि हम चीन को भी मुह तोड़ जवाब दे तो आज से प्रण ले हम चीन का सामान नही लेंगे ओर अपने देश को आत्म निर्भर बनायेगे , हमारे प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी भी आत्म निर्भर भारत की बात करते है क्यों ना हम संपूर्ण रूप से उनका साथ दे और चीन को बता दे ये 1962 वाला भारत नही है जो तुम जैसा करोगे ओर हम देखते रहेगे ।

हमारे देश मे चीन का सामान वो लोग नही लेते जिनके घर वाले बॉर्डर पर होते है तो आप लोग भी या तो तब समझोगे जब आपका कोई वाह होगा , आज हमने 20  देश भक्त खोये है जो हमारे लिए शहीद हो गए , 
मुझे नही लगता ये मेरा वो भारत है जिसने माननीय लाल बहादुर शास्त्री जी के कहने पर 1 समय का भोजन छोड़ दिया था ताकि हमारे सैनिक भूख की वजह से नही लड़ पाए वो भर पेट खाना खाये ओर हम उनके साथ ही कभी ये ना सोचे वो हमसे अलग है 50 साल हो गए युद्ध को परन्तु हम सब ये भूल गए हमने कितने साथियों को खोया है इसलिये हम सब अभी से चीन से आये हुए सामान अब नही लेगे ये प्रण करते है आपको में चीनी समान की लिस्ट दे दूंगा जिससे आपको उनको नही लेना और अपने पास के दुकान दार से भी उसको बेचने से मना करना है 
सःधन्यवाद

मंगलवार, 16 जून 2020

content


शैतान इंसान से : - धरती पर बोझ....  तेरी क्या औकात है मेरे सामने ... 
इंसान शैतान से बड़े प्रेम से :-  में ईश्वर का बनाया नायब तोफा हु  इस धरती पर ... जिससे तू भी मुझसे जलता है 


2. 
लड़की लड़के से :- तुम मेरे साथ क्यों हो...??

लड़का लड़की से :- क्योंकि तुम्हारी दुनिया मेरे साथ जो है ।

3.
एक दोस्त दूसरे दोस्त से :- यार तू इतना बेवकूफ कैसे है ??? 
दूसरा दोस्त पहले दोस्त से :- यार माँ भी सही कहती है की अपने दोस्तों की संगत छोड़ दे वो बेवकूफ भी तुझे भी वैसे ही समझेगे ....😂🤣🤣🤣

4.  भाई बहन से : इस दुनिया मे सबसे inteligen कोन हे ..??
बहन भाई से : में  ।
भाई बहन से : ओर सबसे बड़ा बेवकूफ कोन है 
बहन भाई से : अपने भाई के हाथ में आयना देते हुए .. देख ले खुद ही ...🤣🤣😂😂



सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............एकादशी
वार..................मंगलवार
दिनांक.............१६-६-२०२०






🙏🏽🚩 जय श्री राम 🚩

सुविचार:▶ " जीवन सुखद है। मृत्यु शांतिपूर्ण है। यह तो केवल संक्रमण है जो कष्टकारी है।"

सोमवार, 15 जून 2020

स्वविवेक

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............दशमी
वार..................सोमवार
दिनांक.............१५-६-२०२०






🙏🏽🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:➡" स्वविवेक जाग्रत होना ईश्वर की प्रतिछाया प्राप्त होने जैसा समान है।"

शनिवार, 13 जून 2020

आइना

कुछ तो है जो आइना देख नही पाता इसलिए जरूरी है अपना अक्स देखना 

आइना

कुछ तो है जो आइना देख नही पाता इसलिए जरूरी है अपना अक्स देखना 

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............अष्टमी
वार..................शनिवार
दिनांक.............१३-६-२०२०






🙏🏽🌼 सुप्रभात 🌼

सुविचार:↔" मौत प्रकाश को ख़त्म करना नहीं है, ये सिर्फ दीपक को बुझाना है क्योंकि सुबह हो गयी है।"

शुक्रवार, 12 जून 2020

दुनिया का सबसे सस्ता जहाज

भारत में आदित्य सौर नौका प्रति दिन  ₹ 179  पर चलती है




दक्षिणी भारत में अरब सागर पर कोच्चि के बंदरगाह के भीतर, एक 40 किमी लंबी अंतर्देशीय झील / जलमार्ग वैकोम और थावनक्वाडुवु के शहरों को अलग करती है।

उनके बीच की दूरी केवल 2.5 किमी है क्योंकि मछली तैरती है, लेकिन भूमि के माध्यम से जलमार्ग के चारों ओर काफी लंबा है। तो सैकड़ों यात्रियों के लिए जो हर दिन एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, एक नौका बहुत मायने रखती है।

भारत का पहला सौर नौका आदित्य, और भी अधिक समझ में आता है और केवल दो वर्षों के लिए परिचालन में रहने के बाद एक सफल सफलता है:

प्रति दिन 22 यात्राएं (प्रत्येक 15 मिनट)
75 लोग / यात्रा, 1650 लोग / दिन (580,000 / वर्ष)
72.8 kWh ऊर्जा की खपत / दिन (3.3kWh / यात्रा)
दिन के अंत में 58% स्टेट ऑफ चार्ज (SOC)
₹ 179 (रुपये) ग्रिड चार्ज की लागत प्रति दिन 2.60 US $ (बैटरी द्वारा सौर चार्ज नहीं करने के लिए)
58,000 लीटर डीजल की बचत हुई
₹ 4,612,000 - 65,000 अमेरिकी डॉलर की वार्षिक बचत



आदित्य सौर नौका:


आदित्य एक कटमरैन है, जो 20 मीटर लंबा, 7 मीटर चौड़ा है, जो 140 वर्ग मीटर (1,500 वर्ग फुट) सौर पैनलों से ढका है - एक टेनिस कोर्ट के लगभग एक तरफ। यह एक भारतीय-फ्रांसीसी उद्यम, NavAlt Solar और Electric Boats द्वारा बनाया गया था, जो सौर इलेक्ट्रिक क्रूज नौका भी बनाता है। भारत सरकार ने वित्तीय और संसाधन सहायता प्रदान की।

सौर पैनल 20 kW पर रेट किए गए हैं और 50kWh क्षमता वाले दो 20kW इलेक्ट्रिक मोटर्स और लिथियम आयन बैटरी से जुड़ते हैं। लगभग 700 किलो (1,500 पाउंड) बैटरी। नाव लगभग 5.5 समुद्री मील पर चलती है, लेकिन कभी-कभी 7 और साढ़े सात बजे दौड़ती है। दो मोटर्स अलग-अलग प्रणालियों के तहत काम करते हैं, ताकि एक विकलांग होने पर नौका किनारे तक पहुंच सके।

इस तरह के भारी एप्लिकेशन में डीजल पर इलेक्ट्रिक मोटर्स के फायदों में से एक यह है कि दक्षता लोड के साथ नहीं गिरती है, इसलिए इलेक्ट्रिक मोटर्स 50% लोड और आपात स्थिति में 100% पर काम कर सकती हैं।

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............सप्तमी
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............१२-६-२०२०






🙏🏽🌻 शुभम मंगल 🌻

सुविचार:⏩" हमारा जीवन औरों की मृत्यु से बनता है।"

गुरुवार, 11 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि...............षष्टी
वार..................गुरूवार
दिनांक.............११-६-२०२०






🙏🏽 🌷 भारत माता की जय 🌷

सुविचार:👉 " आइये हम ऐसे जियें कि जब हम मरने वाले हों तो क्रिया-करम का व्यवसाय करने वाले भी अफ़सोस करें।"

बुधवार, 10 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... पंचमी
वार..................बुधवार
दिनांक.............१०-६-२०२०






🙏🏽 🍁 वंदे मातरम् 🍁

सुविचार:- " उस व्यक्ति से मित्रता मत करे जो अपनी माँ से ऊँची आवाज में बात करता हो,
 क्योकि जो माँ का सम्मान नहीं करता वो मित्र का सम्मान क्या करेगा..?

मंगलवार, 9 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... चतुर्थी
वार..................मंगलवार
दिनांक.............९-६-२०२०






🙏🏽 🚩 जय सिया राम 🚩

               सुविचार
                  👇

*"कर्म सरल है, विचार कठिन"*।

सोमवार, 8 जून 2020

सुविचार

*"हमारी बुद्धि ही हमारी गुरु है।*"
                 👆
               सुविचार

🙏🏽 🕉 ॐ नमः शिवाय 🕉






विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... तृतीया
वार..................सोमवार
दिनांक.............८-६-२०२०

सुविचार

*"हमारी बुद्धि ही हमारी गुरु है।*"
                 👆
               सुविचार

🙏🏽 🕉 ॐ नमः शिवाय 🕉






विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... तृतीया
वार..................सोमवार
दिनांक.............८-६-२०२०

शनिवार, 6 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास................आषाढ
पक्ष.................कृष्ण
तिथि............... प्रथमा
वार..................शनिवार
दिनांक.............६-६-२०२०





 
🙏🏽🌺 शुभम मंगल 🌺

सुविचार:▶ " गलत काम करने का कोई सही तरीका नहीं हैं।"

शुक्रवार, 5 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............पूर्णिमा
वार..................शुक्रवार
दिनांक.............५-६-२०२०





 
🙏🏽💐 सुप्रभातम् 💐

सुविचार:➡ " हम कहने की प्रकृति छोडे, करने का अभ्यास करे।

गुरुवार, 4 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............त्रयोदशी
वार..................गुरूवार
दिनांक.............४-६-२०२०





 
🙏🏽🌸 भारत माता की जय 🌸

सुविचार:↔ " किसी भी देवी-देवता या अपने इष्ट देव का प्रतिदिन निरंतर और नियमित ध्यान करने से बह्म ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।"

मानवता शर्मसार केरल राज्य में ..... हाथनी को बम विस्फोट खाने में दिया


हम क्या थे ओर क्या हो गए आज ऐसी बर्बरता के विचार से ही मन झनजोर गया ।  अगर किसी को हम कुछ दे नही सकते तो उसे दुःख न देवे , क्योंकि जब भी कोई आप पर भरोसा करता है तो वो आप मे ईशवर का प्रतिबिंब देखता है तो अगर आप उसे धोखा दे रहे है तो आप ईश्वरीय शक्ति को नकार रहे है और जब हम ऐसी घिनोनी हरकते करते है तो आपके साथ भी ऐसा ही होता है। 
फिर ये खबर देखने को मिलती है आज ये व्यक्ति दुर्घटना में जल गया,  तो ये उनके दोषो के परिणाम है जो किसी न किसी तरह यही मिलते है। सजा तो अवश्य मिलेगी  ऐसे दुष्ट प्राणी को में घोर निंदा करता हु ऐसे लोगो की ओर ऐसे समाज की ।

ये आपके साथी है इस प्रकति के अंग है  अगर ये महत्वपूर्ण नही होते तो कबके खत्म हो चुके होते और कोई भी देश या राजनीतिक दल इनको कबका खत्म कर चुका होता इसलिए ये हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए ही इनके लिए राष्ट्रीय उद्यान की व्यवस्था है आप लोग अगर इनकी सेवा नही कर सकते तो सरकार की मदत से इन्हें वहा पहुँच दे में आपसे इस कार्य की विनती करता हु।

मंगलवार, 2 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............एकादशी( निर्जला)
वार..................मंगलवार
दिनांक.............२-६-२०२०





 
🙏🏽 🚩 जय सिया राम 🚩

सुविचार:👉  " जो लोग अपने जीवन में बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं, वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं।"

सोमवार, 1 जून 2020

सुविचार

विक्रम संवत.............२०७७
मास...............ज्येष्ठ
पक्ष................शुक्ल
तिथि...............दशमी
वार..................सोमवार
दिनांक.............१-६-२०२०





 
🙏🏽🕉 हर हर महादेव 🕉

सुविचार:-  " काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।"