बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............बुधवार
दिनांक.......... ३१-१०-२०१८




🍁 वंदे मातरम् 🍁 🙏🏽

सुविचार:👉 " जो हमेशा कहे मेरे पास समय नहीं है, 
असल में वह व्यस्त नहीं बल्कि अस्त-व्यस्त है।"

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

खाली पेट -​ (लघुकथा)

लगभग दस साल का बालक राधा का गेट बजा रहा है।
राधा ने बाहर आकर पूंछा
"क्या है ? "
"माता जी क्या मैं आपका बगीचा साफ कर दूं ?"
"नहीं, हमें नहीं करवाना।"
हाथ जोड़ते हुए दयनीय स्वर में "कृपया माता जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा।"
द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है, कितने पैसा लेगा ?"
"पैसा नहीं माताजी, खाना दे देना।"

" ओह !! अच्छे से काम करना।"
"लगता है, बेचारा भूखा है।पहले खाना दे देती हूँ। राधा बुदबुदायी।"
"ऐ
लड़के ! पहले खाना खा ले, फिर काम करना।

"नहीं माताजी, पहले काम कर लूँ फिर आप खाना दे देना।"
"ठीक है ! कहकर राधा अपने काम में लग गयी।"
एक घंटे बाद "माता जी देख लीजिए, सफाई अच्छे से हुई कि नहीं।"

"अरे वाह! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है, गमले भी पंक्ति से जमा दिए। यहाँ बैठ, मैं खाना लाती हूँ।"
जैसे ही राधा ने उसे खाना दिया वह जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा।"

"भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले। जरूरत होगी तो और दे दूंगी।"
"नहीं माताजी, मेरी बीमार माँ घर पर है। सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है,पर डाॅ साहब ने कहा है दवा खाली पेट नहीं खाना है।"

राधा रो पड़ी....
और अपने हाथों से मासूम को उसकी दूसरी माँ बनकर खाना खिलाया।
फिर... उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई .. और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी...
और कह आयी .. बहन आप बहुत अमीर हो....

जो दौलत आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चो को भी नहीं दे पाते ..
*खुद्धारी की* ...।

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

सुविचार

" हम असंभव समझे जाने वाला कार्य 
संभव करके दिखाये, 
वही हमारी प्रतिभा कहलायेगी।"

              🖕
           सुविचार

🌼 हर हर महादेव 🌼 🙏🏽




विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............पंचमी
वार..............सोमवार
दिनांक..........२९-१०-२०१८

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

Sun Energy and Solar Energy

Sun energy is the best energy. So we used a solar power to observe and convert electrical energy. There is the best part of the conversation energy, because we know all energy conversion to hydro steam system and big plant to installed and big lang required and main power and maintenance but solar energy is the best part of the energy there is no need to big space and money and no main power to operated system. Only one time investment and save the earth and energy.

It's a amazing think 40 tone tree save if we installed solar power .

Secure natural resources to provide other new technology development and uses different way. So I will suggest you all humanity to install solar plant in your rooftop and uses daily life just like solar power bank, solar car etc.

We are to use like a plant and tree in our house and garden maintain in our house as we are using solar system in our house. If everyone using solar system then we are giving a gift our earth. Providing good environment our children and others. We disaid to install solar power in our house just like a plant.

Thanks if you understand my point and save the earth and free bad carbon earth.

Thank you.

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............तृतीया
वार..............शनिवार
दिनांक..........२७-१०-२०१८



 शुभम मंगल  
सुविचार:↔ " प्रतिबद्ध मन को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है,
पर अंत में उसे अपने परिश्रम का फल मिलेगा।"

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

Solar water Pump

Solar water Pump 


Roofurja
  


Solar pump is simple system integrated with solar power to run the pumping system. Solar Power is here directly converted to electrical energy which than convert to Alternative current (AC Current) or directly to the via controller. Hence the motor convert  the electrical energy to mechanical energy to run and uplift the water  from underground or ground level. the solar Pumping system is widely used in Irrigation work, Sprinkle water supply to Gardens , water supply etc. In such  project solar Module can be installed in a shadow free area , ground based or roof top and in suitable location the pump. The pump can be submersible or surface, depend upon the need of the project and customer.  


How much Natural Resources is required to generate 1 kW of power?

At 100% efficiency if you burn 1 kg of coal it will produce 25/3.6 = 7 kWhr. But even the best power station is not much better than about 30% efficient, so 1 kg of coal burnt will give you 0.3 x 7 = 2 kWh of electrical energy.
We Know That:
With a complete combustion or fission, approx. 8 kWh of heat can be generated from 1 kg of coal, approx. 12 kWh from 1 kg of mineral oil and around 24,000,000kWh from 1 kg of uranium-235. Related to one kilogram, 

Required Material And Produced Energy.

Coal Required  142.86 gram      =   1 Kw-hr
Mineral Oil Required  83.33 gram =   1 Kw-hr
U-235 Required  0.00004166 gram =   1 Kw-hr


uranium-235 contains two to three million times the energy equivalent of oil or coal.

Why Go Solar ?

With rising energy costs and low PV system prices, installing a system on your commercial property could be one of the smartest decisions you make. Powering your rooftop or other unused space will create additional revenue for your business, or help cut energy costs and peak demand charges. Fast payback times are supported based on your local solar scheme and available solar financing options.

Become a green leader

Solar energy is free, clean, safe, and inexhaustible, making it the ideal energy source. Show your commitment to the environment by installing a solar system to cut your company carbon emissions, contributing to a greener, more sustainable future for you and your local community.

Creating Responsive Website Design

Web Link: www.roofurja.com

I created website RoofUrja Renewable Energy And IT Solution Pvt. Ltd. Company.
Solar based Web design.  How do you think of see this website Please tell me. I hope you suggest me a great work. Thank-you.☺

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............द्वित्तीया
वार..............शुक्रवार
दिनांक..........२६-१०-२०१८





🌻 सुप्रभातम् 🌻 🙏🏽

सुविचार:⏩ "असफलता कोई विकल्प नहीं है वरन सभी को सफल होना है।"

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............कार्तिक
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............प्रथमा
वार..............गुरूवार
दिनांक..........२५-१०-२०१८




🌸 भारत माता की जय 🌸🙏🏽

सुविचार:▶ " मनुष्य वही श्रेष्ठ माना जाएगा 
जो कठिनाई में अपनी राह निकालता है।"

बुधवार, 24 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पूर्णिमा(शरद)
वार..............बुधवार
दिनांक..........२४-१०-२०१८




🌷 वंदे मातरम् 🌷🙏🏽

सुविचार:➡ "हजारों मील के सफ़र की शुरुआत 
एक छोटे कदम से होती है।"

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्दशी
वार..............मंगलवार
दिनांक..........२३-१०-२०१८




🍁 जय श्री राम 🍁 🙏🏽

सुविचार:👉🏽 " सभी कर्मठ व्यक्ति स्वप्नद्रष्टा होते हैं।"

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............त्रयोदशी
वार..............सोमवार
दिनांक..........२२-१०-२०१८


🌺 हर हर महादेव 🌺 🙏🏽

           सुविचार
              👇

" हमें कल्पना के बाद उस पर अमल ज़रुर करना चाहिए। 
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है, 
उन पर चढ़ना भी ज़रुरी है।"

प्रश्न

आज सबके दिमाग की कसरत होगी..देखे कौन जीनियस है...प्रश्न यह है...श्री हनुमान चालीस मे तुलसी दास जी ने ब्रह्याण्ड के कौनसे रहस्य का पता बताया है...आप सब स्वंय के इष्ट को साक्षी मान कर प्रश्न को देखते ही पांच मिनिट की समय अवधि मे जवाब दे..... Hint...एक बार बबलू ने इसकी विडियो भेजी थी...😊

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

सुविचार

" अगर हम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो 
जब हम पूरी तरह टूट चुके हो 
तो यकीन कर ले कि 
दुनिया में हमें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।"

          🖕🏽
        सुविचार

🌼 सुप्रभातम् 🌼 🙏🏽




विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............एकादशी
वार..............शनिवार
दिनांक..........२०-१०-२०१८

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

अमृतसर में भयानक रेल हादसा

अमृतसर में भयानक रेल हादसा

रावण का दहन देखते लोग ट्रेन की चपेट में आये ।

पुतले में आग लगी तो पटाखे बजने लगे , रॉकेट उड़ने लगे । लोग उनसे बचने रेल ट्रैक की तरफ भागे ।

पटाखों के शोर में आती ट्रेन की आवाज़ न सुनी ।
100 से ज़्यादा लोगों के मरने की आशंका ।

हे ईश्वर ........ पर्व के दिन ........

ॐ शांतिः शांतिः शांतिः ॐ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

अश्विन शुक्ल पक्ष  विक्रम संवत 2075 युगाब्द 5120 
विजया दशमी   वार शुक्रवार
दिनांक 19 अक्टूबर 2018  
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  93  बर्ष पूर्ण  संघ स्थापना दिवस सभी के लिये मंगलमय हो
💐💐💐🌸💐💐💐

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............दशमी
वार..............शुक्रवार
दिनांक..........१९-१०-२०१८



🌻 शुभम मंगल 🌻 🙏🏽

सुविचार:↔ " अहंकार हार का द्वार है।"

नटखट मिनी का जन्मदिन

हमारी छोटी सी नटखट सी मिनी कब बडी हो गयी...पता ही नही चला ...जब भी पीछे के पन्ने पलटते है तो बरबस आंखो के सामने वह दिन रेत की तरह से फिसल कर आंखो मे उसके बचपन की तस्वीर बना देती है... उसकी नटखट अठखेलियो को याद करके दिल को आज भी रात की रानी जैसी भीनी सी सुगंध से मन को प्रफुलित कर महका देती है और खुशियो से दामन को भर देती है उस प्यारी सी हमारी लाडली मिनी को जनमदिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाईया व मंगल शुभकामनाऐं...मिनी ..मां भगवती तुम्हारी हर इच्छा को पूरा करे हर सुख संसार का तुम्हार दामन मे हो ...इसी आशिर्वाद के साथ...जय माता दी...🌹 ऐसा कहते हुए भारती जी ने आशिर्वाद  दिया।

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

सुविचार

वंदे मातरम् 🙏🏽

सुविचार:▶ " गरीबी और समृद्धि दोनों 
विचार का परिणाम है।"

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............नवमी
वार..............गुरूवार
दिनांक..........१८-१०-२०१८





🌸 भारत माता की जय 🌸🙏🏽

सुविचार:⏩ " हम अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाए, अपने अतीत को नहीं।"

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............सप्तमी
वार..............मंगलवार
दिनांक..........१६-१०-२०१८


🍁 जय सिया राम 🍁🙏🏽

सुविचार:➡ " पसंदीदा कार्य हमेशा सफलता, 
शांति और आनंद ही देता है।"

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

प्रणाम का महत्व

       महाभारत का युद्ध चल रहा था
     एक दिन दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर "भीष्म पितामह" घोषणा कर देते हैं कि

       "मैं कल पांडवों का वध कर दूँगा"

        उनकी घोषणा का पता चलते ही पांडवों के शिविर में बेचैनी बढ़ गई

    भीष्म की क्षमताओं के बारे में सभी को पता था इसलिए सभी किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए|      तब
  श्रीकृष्ण ने द्रौपदी से कहा अभी मेरे साथ चलो

   श्रीकृष्ण द्रौपदी को लेकर सीधे भीष्म पितामह के शिविर में पहुँच गए

  शिविर के बाहर खड़े होकर उन्होंने द्रोपदी से कहा कि - अन्दर जाकर पितामह को प्रणाम करो

      द्रौपदी ने अन्दर जाकर पितामह भीष्म को प्रणाम किया तो उन्होंने
    *"अखंड सौभाग्यवती भव" का आशीर्वाद दे दिया , फिर उन्होंने द्रोपदी से पूछा कि !!*

   "वत्स, तुम इतनी रात में अकेली यहाँ कैसे आई हो, क्या तुमको श्रीकृष्ण यहाँ लेकर आये है" ?

  तब द्रोपदी ने कहा कि
     "हां और वे कक्ष के बाहर खड़े हैं" तब भीष्म भी कक्ष के बाहर आ गए और दोनों ने एक दूसरे से प्रणाम किया

भीष्म ने कहा

"मेरे एक वचन को मेरे ही दूसरे वचन से काट देने का काम श्रीकृष्ण ही कर सकते है"

   शिविर से वापस लौटते समय श्रीकृष्ण ने द्रौपदी से कहा कि -

     "तुम्हारे एक बार जाकर पितामह को प्रणाम करने से तुम्हारे पतियों को जीवनदान मिल गया है "

      " अगर तुम प्रतिदिन भीष्म, धृतराष्ट्र, द्रोणाचार्य, आदि को प्रणाम करती होती और दुर्योधन- दुःशासन, आदि की पत्नियां भी पांडवों को प्रणाम करती होंती, तो शायद इस युद्ध की नौबत ही न आती "
*......तात्पर्य्......*

       वर्तमान में हमारे घरों में जो इतनी समस्याए हैं उनका भी मूल कारण यही है कि

    जाने अनजाने अक्सर घर के बड़ों की उपेक्षा हो जाती है

     यदि घर के बच्चे और बहुएँ प्रतिदिन घर के सभी बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लें तो, शायद किसी भी घर में कभी कोई क्लेश न हो

     बड़ों के दिए आशीर्वाद कवच की तरह काम करते हैं उनको कोई "अस्त्र-शस्त्र" नहीं भेद सकता

    "निवेदन 🙏 सभी इस संस्कृति को सुनिश्चित कर नियमबद्ध करें तो घर स्वर्ग बन जाय।"

              क्योंकि:-

        *प्रणाम प्रेम है।*
        *प्रणाम अनुशासन है।*
        *प्रणाम शीतलता है।*                 
        *प्रणाम आदर सिखाता है।*
        *प्रणाम से सुविचार आते है।*
        *प्रणाम झुकना सिखाता है।*
        *प्रणाम क्रोध मिटाता है।*
        *प्रणाम आँसू धो देता है।*
        *प्रणाम अहंकार मिटाता है।*
        *प्रणाम हमारी संस्कृति है।*

        🙏     🙏     🙏
   
🙏  *सबको प्रणाम*  🙏

शनिवार, 13 अक्टूबर 2018

क्रोध

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............पंचमी
वार..............शनिवार
दिनांक..........१३-१०-२०१८


🌺 शुभम मंगल 🌺 🙏🏽

         सुविचार
            👇

" क्रोध और आंधी दोनों बराबर…...
शांत होने के बाद ही पता चलता है 
की कितना नुकसान हुआ..?

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

अपनी ग़लती

" दुनिया में सब चीज मिल जाती है 
केवल अपनी ग़लती नहीं मिलती।"

            🖕
          सुविचार

🙏🏽 🌼 सुप्रभातम् 🌼




विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............चतुर्थी
वार..............शुक्रवार
दिनांक..........१२-१०-२०१८

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018

समय

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............तृतीया
वार..............गुरूवार
दिनांक..........११-१०-२०१८






🙏🏽 🌻 वंदे मातरम् 🌻

सुविचार:↔ " हमें घड़ी सुधारने वाले मिल जाते है 
लेकिन हमें समय खुद सुधारना पड़ता है।"

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

सफल

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............शुक्ल
तिथि............प्रथमा व द्वित्तीया
वार..............बुधवार
दिनांक..........१०-१०-२०१८






🙏🏽 🌸 जय माता दी 🌸

सुविचार:⏩ " सफल व्यक्ति लोगों को सफल होते देखना चाहते है, 
जबकि असफल व्यक्ति लोगों को असफल होते देखना चाहते है।"

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

उम्मीद

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............चतुर्दशी
वार..............सोमवार
दिनांक..........८-१०-२०१८





🙏🏽🌷 हर हर महादेव 🌷

सुविचार:➡ " कठिन वक्त का सबसे बड़ा सहारा है *उम्मीद*
जो एक प्यारी सी मुस्कान दे कर कानों में धीरे से कहती है *सब अच्छा होगा*।"

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

संयुक्त परिवार और एकता में ही शक्ति है

एक पत्थर ले और उस पत्थर को किसी जानवर (कुत्ते-बिल्ली) को मारिये...
आप देखेंगे कि जानवर डर के भाग जायेगा...

अब फिर पुन: पत्थर ले और एक मधुमक्खी के छत्ते पर मारे....
फिर देखिएगा कि मधुमक्खियां आपका क्या हाल करती हैं...

पत्थर वही है और आप भी वही है...
बस फर्क इतना है कि जानवर अकेला था और मधुमक्खियां समहू में थीं...

संयुक्त परिवार और एकता में ही शक्ति है...

*संयुक्त रहें खुश रहें।*🙏🏽

प्रारम्भ


🌼 हर हर महादेव 🌼🙏🏽

सुविचार:↔ " प्रारम्भ करने का तरीका है, बातें छोड़ना और प्रारम्भ कर देना है।"

शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

शिष्टाचार

अच्छे शिष्टाचार का परीक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है।

एकाग्रता

सहनशीलता धैर्य की एकाग्रता है।

सुविचार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............द्वादशी
वार..............शनिवार
दिनांक..........६-१०-२०१८





🙏🏽 🍁 शुभम मंगल 🍁

सुविचार:👉🏽 " हम सेवा सभी की करें मगर आशा किसी से भी ना रखे,
क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य कोई नही दे सकता।"

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

समझदार

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............आश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............एकादशी
वार..............शुक्रवार
दिनांक..........५-१०-२०१८




🙏🏽 🌺 सुप्रभातम् 🌺

सुविचार:👉🏽 " हम तब समझदार नहीं होते जब हम बड़ी बड़ी बातें करने लगे, 
बल्कि समझदार तब होते है जब हम छोटी छोटी बातें समझने लगे।"

बुधवार, 3 अक्टूबर 2018

https://www.youtube.com/channel/UCKq5YAdpvHi0OhsD_y1GU4g?view_as=subscriber

Dear friends ,

i'm also android developer and electrical engineer so i'm very creative person so i want to all my acquaintances & New Friends subscribe my you-tube channel and see my blogs daily.

and i'm again creative new website so see this and tell me about what do you think my web design and give me any suggestion what can i change my website and how is more creative any other website.
The company Name is RoofUrja and he is doing  business solar EPC.
web link- www.roofurja.com 

Thank you  

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

गर्मी की छुट्टियों

*कमाल है न!!*

वो जो बचपन में खुली छत पे इतने सारे भाई-बहनों के साथ सोते थे, उसकी कोई फ़ोटो ही नहीं खींची ।।

सुबह जब धूप हो जाती तो चारपाई के नीचे सो जाते, पर फ़ोटो लेना याद ही नहीं रहा !!!

ना गर्मी की छुट्टियों में नानी के अनगिनत अचार के मर्तबानों की फ़ोटो ली, ना दादी की कृष्ण जी को छप्पन भोग लगाते Video बनायी ...
ना वो आम के पेङ पर चढकर आम खाने की recording की...
ना कभी इमली तोङते हुए सेल्फी ली।।

बिना AC की ट्रेन में जो आलू की सब्जी- पूड़ियाँ ले के जाते थे, और स्टेशन पे बिना चिंता के रबरी, कचौरी खाते थे,....उनकी भी कहाँ तस्वीर खींची हमने....
पर हाँ,
एक-एक पल का पूरा विवरण याद है..हमेशा रहेगा.....

*क्योंकि शायद उस वक़्त तस्वीरें दिल पे बनती थीं, कैमरों में नहीं ।।*

शांति

विक्रम संवत...........२०७५
मास..............अश्विन
पक्ष..............कृष्ण
तिथि............सप्तमी
वार..............सोमवार
दिनांक..........१-१०-२०१८





🌻 हर हर महादेव 🌻🙏🏽

सुविचार:⏩ " शांति की शुरूआत मुस्कराहट के साथ होती है।"